जालंधर. घासमंडी डाकखाने के पास सोमवार को आटा चोरी करते हुए एक व्यक्ति को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. आरोप है कि वह पहले भी चक्की से आटा चुरा चुका था. इसकी सीसीटीवी फुटेज चक्की मालिक के पास है. आरोपी को पकड़कर पहले लोगों ने उसे पीटा, फिर उसके बाल काट दिए. Read More- Punjab News : पूर्व डीजीपी चट्टोपाध्याय की गिरफ्तारी से पहले 7 दिन का नोटिस दें : हाईकोर्ट

आरोपी ने कबूल किया कि वह भार्गव कैंप का रहने वाला है. वह नशा करता है. उसके साथ 2 अन्य व्यक्ति भी हैं, लेकिन वे दोनों फरार हो गए हैं. वे नशे की आपूर्ति के लिए चोरी करते हैं. उसने बताया कि सामान को बेचकर वो नशे की वस्तु लेता है. पहले भी वह इस दुकान से आटा चोरी करके फरार हो गया था और आज भी वह आटा चोरी करने के लिए आया था. वह चप्पलों का काम करता है.

दुकान मालिक विजय कुमार ने बताया कि पहले भी दुकान पर कई बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. उनके पास पिछली वारदातों की भी सीसीटीवी वीडियो हैं, जिसमें यह चोर पहले भी उनकी दुकान से 30 किलो आटे की बोरी चोरी करके फरार हो गया था. मगर कल उन्होंने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया है. घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दे दी है.