गुरदासपुर। शहर में बीते कुछ दिनों से ई-रिक्शा की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. यह ई-रिक्शा से एक ओर जहां लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने का काम कर रहे है. वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक जाम का भी सबब बन रहे है. शहर में ऐसे कई ई-रिक्शा है जिनका अभी तक रजिस्ट्रेशन तक नहीं कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक शहर में ऐसे ई-रिक्शा की संख्या 30 फीसदी है. लेकिन अब इन ई-रिक्शा चालकों पर नकेल कसी जायेगी. ट्रैफिक पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ट्रैफिक इंचार्ज अजय कुमार ने बताया कि काफी समय से शिकायतें आ रही थीं कि कुछ ई-रिक्शा वाले बिना रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के काम कर रहे हैं. पुलिस की ओर से स्पेशल नाकाबंदी कर ई-रिक्शा की चेकिंग का काम शुरू किया गया है. अगर किसी ई रिक्शा चालक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो वे जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवा लें नहीं तो रिक्शा इंपाउंड किया जाएगा. बिना लाइसेंस वाले चालकों के भी चालान काटे जायेंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक