Punjab News: अमृतसर. भारत पाकिस्तान बॉर्डर में आए दिन पाकिस्तान से भेजे जाने वाले ड्रोन दिखाई देता हैं, जिसके जरिए तरह-तरह की नशीली वस्तुएं देश भेजी जा रही है. एक बार फिर से बीएसएफ के जवानों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ड्रोन और हथियार बरामद किए हैं.
खबर है की सीमा पर ड्रोन का मूवमेंट देखा गया जिसके बाद बीएसएफ व पुलिस ने सीमा पर करीब 12 किलो हेरोइन, चार चीन निर्मित ड्रोन व तीन विदेशी पिस्तौल बरामद की है. इतना ही नही पिस्तौल लेने आए तीन तस्करों को भी जवानों ने गिरफ्तार कर लिया गया है. इनसे अब पूछताछ की जा रही है.
मिले तीन ड्रोन : Punjab News
बताया जा रहा है सर्चिक के दौरान अमृतसर से लगे हुए कुछ गांव में तीन ड्रोन मिलने की खबर सामने आई है.भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अमृतसर जिले सीमावर्ती गांव सुखेवाल गांव के पास 10.400 किलोग्राम हेरोइन की खेप बरामद की है. वही गांव दाउेके व गांव राजाताला में धान के खेतों से तीन ड्रोन बरामद किए हैं. सभी ड्रोन चीन निर्मित हैं. हेरोइन लेने आया तस्कर तरनतारन निवासी सुखराज सिंह को पुलिस पकड़ने में नाकाम रही. वह अपने साथी के साथ स्कार्पियो से फरार हो गया, जिसके तहकीकात जारी है. सीआई ने स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल में आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें