फाजिल्का। गांव शहीद ऊधम सिंह नगर, चक्क मन्नेवाला में भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल के फार्म हाउस को जाने वाले रास्ते को लेकर 2 पक्ष आमने-सामने हो गए, जिसका वीडियो सामने आया है. पुलिस ने काम को रुकवा दिया है. रमेश कंबोज का कहना है कि रास्ते को चौड़ा और मिट्टी डाली जा रही है. दूसरे पक्ष का कहना है कि 16 फीट सड़क 5 फीट रह गई थी.
रमेश कंबोज ने बताया कि रास्ते का विवाद चल रहा है. निशानदेही संबंधी कोर्ट में केस चल रहा है. आपस में राजीनामा हुआ था कि जब निशानदेही होगी तो रास्ते पर मिट्टी डाली जाएगी. मगर अशोक कुमार और कश्मीर लाल के अलावा 5-7 लोगों ने खेत में जबरन मिट्टी डालनी शुरू कर दी.
दूसरे पक्ष के विजय कुमार ने बताया कि क्रिकेटर शुभमन गिल और जग्गा सिंह के खेत को एक सड़क जाती है. शुभमन के पिता लखविंदर सिंह से जमीन ठेके पर लेकर खेती कर रहे हैं. वहीं विरोधी पक्ष द्वारा विघ्न डालने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने दोनों पक्षों को काम बंद कर थाने बुलाया है. अब माल विभाग के अधिकारी की जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी.