लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में स्थित लाडोवाल हाईवे पुल में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. दोनों ट्रकों की भिड़ंत के बाद एक ट्रक रेलवे ओवरब्रिज पर चढ़ गई. इससे ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक के भी परखच्चे उड़ गए. Read More – Punjab News : खराब मौसम से बिगड़ी विमानों की उड़ान, पैसेंजर होते रहे परेशान

मिली जानकारी के मुताबिक, पीछे से आ रही है एक ट्रक ने दूसरी ट्रक को टक्कर मार दी और उसे संभालने का मौका नहीं मिला, जिसके कारण ट्रक रेलवे के ब्रिज में जाकर टकरा गई. हादसे में मलबा रेलवे पुल के साथ लटक गया. अगर यह मलबा नीचे गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. घटना की सूचना मिलते ही एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची.

वहीं हाइवे में हादसे के बाद लंबा जाम लग गया. हालत सुधारने के बाद इस रास्ते को आवाजाही के लिए सामान्य किए जाने की कोशिश की जा रही है.