अमृतसर। लुधियाना से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी का 10 जनवरी की रात लगभग 11:30 बजे आकस्मिक निधन हो गया। पुलिस के अनुसार, गोगी अपनी पिस्तौल साफ कर रहे थे, तभी अचानक गोली चल गई, जिससे उनकी मौत हो गई। आज पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग तथा विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा गोगी के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वड़िंग और बाजवा ने गोगी की पत्नी डॉ. सुखचैन कौर बस्सी से मुलाकात की और अपना शोक व्यक्त किया।
राजा वड़िंग ने कहा, “गोगी एक ऐसे नेता थे, जिन्होंने पार्टी की सीमाओं से ऊपर उठकर अच्छे रिश्ते बनाए रखे। वह सामाजिक संबंधों को बेहतर तरीके से निभाने वाले व्यक्ति थे। आज कांग्रेस पूरे परिवार के साथ खड़ी है। कांग्रेस और गोगी का रिश्ता हमेशा गहरा रहा है।”
बाजवा ने जताया शोक
प्रताप सिंह बाजवा ने गोगी को अपना छोटा भाई बताया और कहा, “गोगी ने अपनी जिंदगी का लंबा समय कांग्रेस को दिया। वह तीन बार काउंसलर रह चुके हैं। जब मुझे पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनने का अवसर मिला, तो शहर के नेताओं की सलाह पर मैंने गोगी को जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाया।”
पीएसआईईसी के चेयरमैन भी रह चुके थे गोगी
गौरतलब है कि गोगी पिछली कांग्रेस सरकार में पीएसआईईसी के चेयरमैन भी रह चुके थे। बाजवा ने कहा, “गुरप्रीत सिंह गोगी बेहद मिलनसार व्यक्ति थे और पुराने दोस्त थे। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें