चंडीगढ़,अमृतसर। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने शनिवार को अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (एआईटी) में लेखाकार के तौर पर तैनात विशाल शर्मा को 8 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस मामले में एआईटी के लॉ अफसर गौतम मजीठिया को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. Read More – Punjab News : स्टडी वीजा के नाम पर 7 लाख की ठगी
विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि लेखाकार और कानून अफसर को जतिंदर सिंह निवासी प्रताप एवेन्यू अमृतसर की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है. जतिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायतकर्ता ने ऑनलाइन शिकायत में आरोप लगाया है कि कानून अधिकारी और लेखाकार ने जिला अदालत के निर्देशों पर उसकी जमीन एक्वायर करने के बदले 20 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजे के तौर पर 20 लाख रुपये की राशि जारी करने के एवज में आठ लाख रुपये वसूले हैं. शिकायतकर्ता ने वकील से रिश्वत की रकम की अदायगी संबंधी बातचीत रिकॉर्ड कर ली थी. केस की जांच के दौरान कानून अधिकारी ने खुलासा किया कि उसने लेखाकार विशाल शर्मा को आठ लाख रुपये के चैक सौंपे थे. ऑडियो-वीडियो रिकॉडिंग में यह बात सही साबित हुई. पड़ताल के आधार पर विजिलेंस ब्यूरो रेंज अमृतसर ने लेखाकार को शिकायतकर्ता से रिश्वत लेने पर गिरफ्तार कर लिया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक