अमृतसर। पंजाब में विजिलेंस विभाग ने डीएसपी अजनाला के रीडर (एएसआई) राजकुमार को 17 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. विजिलेंस के प्रवक्ता ने बताया कि अजनाला कस्बे के निवासी मोहन सिंह की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. Read More- ट्रैफिक पुलिस बना ‘सड़क सुरक्षा फोर्स’, 1500 कर्मचारियों और अधिकारियों का चयन, 300 महिलाएं भी शामिल, नई वर्दी में आयेंगे नजर
पीड़ित मोहन सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एएसआई राजकुमार ने अपने दफ्तर में बुलाया और कहने लगा कि उसके खिलाफ चोरी हुई सोने की कानों की बाली खरीदने को लेकर शिकायत मिली है. यदि बचाव करना है तो 50 हजार रुपए देने होंगे. शिकायत से जुड़े सारे मामले रफा-दफा कर दिया जाएगा. किसी भी तरह का केस रजिस्टर्ड नहीं किया जाएगा. यदि रुपए नहीं दिए तो केस दर्ज किया जाएगा और थाने के चक्कर काटने होंगे. एएसआई की बात से परेशान होकर पीड़ित मोहन सिंह ने रिश्वत की रकम देने की बजाए हिम्मत जुटाकर विजिलेंस दफ्तर पहुंचकर अफसरों से इंसाफ की गुहार लगाई.
50 हजार रुपए मांगी थी रिश्वत
आरोपी ASI ने उसे इस मामले से बचाने के लिए 50 हजार रुपए रिश्वत देने के लिए कहा, लेकिन सौदा 35 हजार रुपए में तय हुआ. धमकियों से डरता हुआ शिकायतकर्ता इस मामले को सुलझाने के लिए रिश्वत देने को तैयार हो गया, लेकिन उसने विजिलेंस में भी शिकायत दी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक