अबोहर। पंजाब के किल्लियांवाली रोड़ पर शुक्रवार अल सुबह बारातियों की कार में सवार लोगों ने एक ट्रक के चालक-परिचालक को बुरी तरह से पीटते हुए उसके ट्रक की चाबी के साथ नकदी और अन्य सामान छीनकर ले गए. यह बाराती ट्रक चालक पर उनकी कार में टक्कर मारने का विरोध कर रहे थे. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है. Read More – Punjab News : 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया वन विभाग का अधिकारी
मिली जानकारी के अनुसार, फलौदी निवासी ट्रक चालक मुख्तयार खान ने बताया कि वह उसका सहयोगी इशरदीन और धर्मकंडे का मालिक अपने ट्रक में धर्मकांटा लादकर अमृतसर से श्रीगंगानगर की ओर जा रहे थे कि जब उनका ट्रक किल्लियांवाली रोड़ फाटक के निकट पहुंचा तो सुबह करीब 5 बजे रेलगाड़ी आने के कारण फाटक बंद होने लगा तो उन्होंने ट्रक की रफ्तार धीरे की तो इसी दौरान बारातियों की चार गाड़ियों में से एक कार में सवार लोगों ने फाटक बंद होता देख आगे निकलने के चक्कर में उसके ट्रक के आगे कार लगा दी, जब उसने एकदम से उसे बचाने के लिए ब्रेक लगाई तो अन्य कार ट्रक में टकरा गई, जबकि कार को बचाने के चक्कर में उनका ट्रक सड़क किनारे कच्ची सड़क पर उतर गया.
मुख्तार खान ने बताया कि इसी बात से रोषित कार सवार बारातियों ने उसे और उसके सहयोगी से बुरी तरह से मारपीट की और ट्रक की चाबी, परमिट, उसका पर्स और 25 हजार नकदी छीनकर ले गए. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना 112 पुलिस हैल्पलाइन नंबर पर दी. इस पर एएसआई पप्पू राम मौके पर पहुंचे और उसके बयान दर्ज किए. इधर पुलिस ने बयान के अनुसार कार चालकों की कार का नंबर नोट करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक