कपूरथला। कपूरथला सुभानपुर मार्ग पर स्थित धार्मिक स्थान से माथा टेककर वापस घर लौट रही महिला को रास्ते में एक्टिवा में छिपे सांप ने डंस लिया. राहगीरों ने सांप को डंक मारते हुए देखा तो महिला को रोक कर सांप के काटने की जानकारी दी.
जब महिला ने देखा तो सांप उसकी बाईं टांग पर डंक मार गया था. उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय किरणपाल कौर पत्नी मेजर सिंह निवासी दिलबाग नगर कपूरथला के परिजनों ने बताया कि वह कपूरथला- सुभानपुर मार्ग पर स्थित धार्मिक स्थान में एक्टिवा पर माथा टेकने गई थी. उसे नहीं पता कि उसकी स्कूटी में सांप छिपा हुआ है. जब वह वापस आ रही थी तो कांजली के समीप सांप एक्टिवा से निकला और डंक मारकर भाग निकला.
राहगीरों ने देखा और उसे सांप के काटने की जानकारी दी. अस्पताल में महिला को एंटी स्नेक बाइट के इंजेक्शन दिए गए है. डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत में पहले से सुधार है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें