Punjab News: कीरतपुर साहिब. भरतगढ़ पुलिस ने एक मामले की जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी, एक देसी पिस्टल और चार कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर एक दिन का रिमांड लिया है. थाना प्रभारी कीरतपुर साहिब इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह और जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर रणजीत सिंह ने संयुक्त रूप से मीडिया को बताया कि पायनियर सर्विस स्टेशन और पेट्रोल पंप के मैनेजर मुनीश कुमार ने शिकायत की थी कि वह पिछले 12 वर्षो से पेट्रोल पंप पर नौकरी कर रहा है.

22 सितंबर की सुबह एक काले रंग की स्कॉर्पियो जिसके आगे एमएलए का स्टिकर लगा हुआ था और शीशों को भी काला कर दिया गया था. उनके पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए आई कार के चालक ने उसे 2000 रुपए का डीजल डालने के लिए कहा लेकिन डीजल भरवाने के बाद स्कॉर्पियो चालक बिना पैसे दिए अपनी गाड़ी को वहां से भगाकर ले गया. Read more – अंबानी परिवार की गणेश चतुर्थी पूजा में पहुंची Rekha, डॉर्क मरून कलर की साड़ी में लगी कयामत …

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पेट्रोल पंप के मैनेजर की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए स्कॉर्पियो के चालक की तलाश शुरू कर दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक दिव्यांश सिंह निवासी जिला आजमगढ़, मौजूदा निवासी 1902 टावर b12 सुपरटेक इको विलेज 1 ग्रेटर नोएडा दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया. Read More – भगवान गणेश ने यहां लिखी थी महाभारत, प्राचीन गुफा में स्थापित है बप्पा की मूर्ति …

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने अपने दोस्तों में दहशत फैलाने के लिए अपनी गाड़ी पर विधायक का स्टिकर लगाया था और वह खुद को विधायक का भतीजा और उक्त पिस्टल को अपना लाइसेंसी पिस्टल बताता था. पुलिस अब आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है.