चंडीगढ़ : अदालत में झूठी जानकारी देकर जमानत लेने के गंभीर आरोप पर कार्रवाई की मांग करते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कांग्रेस विधायक कुलबीर सिंह जीरा को नोटिस जारी किया है और 12 नवंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.
संपत्ति विवाद में शिकायतकर्ता गुरनाम सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा कि जीरा ने अपनी जमानत याचिका में गलत जानकारी दी थी. जीरा ने कोर्ट को बताया था कि उसके खिलाफ इस एफआईआर के अलावा और कोई मामला नहीं है, जबकि याचिकाकर्ता ने कहा कि जीरा ने यह तथ्य छिपाया कि इस मामले के अलावा उसके खिलाफ तीन और एफआईआर दर्ज हैं. इनमें से दो एफआईआर में पुलिस ने कैंसिलेशन रिपोर्ट दे दी है, जबकि तीसरी की जांच चल रही है. याचिकाकर्ता ने दावा किया कि इन तीनों मामलों की जानकारी जमानत याचिका में नहीं दी गई, जो सीधे तौर पर न्यायालय के साथ धोखाधड़ी है.
याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट से अनुरोध किया कि जीरा के खिलाफ न्यायालय से धोखाधड़ी के आधार पर कार्रवाई की जाए. याचिकाकर्ता की दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ने जीरा को नोटिस जारी कर 12 नवंबर तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया.
- कैदियों की अप्राकृतिक मौत पर मिलेगा मुआवजा ! HC ने सरकार को नीति बनाने के दिए निर्देश
- Bihar News: पटना में प्रशांत किशोर ने अपने समर्थकों के साथ किया गंगा स्नान, फिर…
- गंजम : पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति ने की अपनी बहन की हत्या
- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा – जीवन अनमोल है, यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें …
- ‘नीतीश को राहुल गांधी का पोस्टर भी नहीं पसंद’, नगर निगम द्वारा कांग्रेस का पोस्टर हटाए जाने पर राजेश राठौड़ ने बिहार सरकार पर बोला हमला