चंडीगढ़ : अदालत में झूठी जानकारी देकर जमानत लेने के गंभीर आरोप पर कार्रवाई की मांग करते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कांग्रेस विधायक कुलबीर सिंह जीरा को नोटिस जारी किया है और 12 नवंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.
संपत्ति विवाद में शिकायतकर्ता गुरनाम सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा कि जीरा ने अपनी जमानत याचिका में गलत जानकारी दी थी. जीरा ने कोर्ट को बताया था कि उसके खिलाफ इस एफआईआर के अलावा और कोई मामला नहीं है, जबकि याचिकाकर्ता ने कहा कि जीरा ने यह तथ्य छिपाया कि इस मामले के अलावा उसके खिलाफ तीन और एफआईआर दर्ज हैं. इनमें से दो एफआईआर में पुलिस ने कैंसिलेशन रिपोर्ट दे दी है, जबकि तीसरी की जांच चल रही है. याचिकाकर्ता ने दावा किया कि इन तीनों मामलों की जानकारी जमानत याचिका में नहीं दी गई, जो सीधे तौर पर न्यायालय के साथ धोखाधड़ी है.

याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट से अनुरोध किया कि जीरा के खिलाफ न्यायालय से धोखाधड़ी के आधार पर कार्रवाई की जाए. याचिकाकर्ता की दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ने जीरा को नोटिस जारी कर 12 नवंबर तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया.
- सिरप सिंडिकेट मामले में राज्य के 25 ठिकानों पर ED की कार्रवाई जारी, बड़े पैमाने पर कागजात और रिकॉर्ड्स बरामद
- इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नाबालिग छात्रा से रेपः घुमाने के बहाने पीड़िता को बुलाया और दुष्कर्म को दिया अंजाम, पॉक्सो एक्ट में आरोपी गिरफ्तार
- नीतीश सरकार के मंत्री को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष किया नियुक्त, जानें नितिन नवीन के बारे में
- जान लेकर मानती है ये ‘साली मोहब्बत’, शुरुआत से ही थ्रिल और सस्पेंस का माहौल रच देती निर्देशक टिस्का चोपड़ा की यह फिल्म
- नितिन नबीन बने BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, जेपी नड्डा की लेंगे जगह



