जालंधर. कुख्यात तस्कर जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा को सीआइए स्टाफ ने उसके तीन साथियों सहित गिरफ्तार किया है. ये लोग कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर सिंह के तीन सदस्यों को मारने की साजिश रच रहे थे. लखबीर पर जस्सा के भाई की हत्या करवाने का आरोप है.
वह मोहाली में पुलिस के खुफिया विभाग के मुख्यालय पर आरपीजी अटैक का मुख्य आरोपित है. उस पर तरनतारन में पुलिस थाने पर भी हमला करवाने का भी आरोप है. नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) ने लखबीर पर 15 लाख का इनाम रखा हुआ है. पुलिस ने जस्सा व उसके साथियों से तीन पिस्तौल और 14 कारतूस बरामद किए हैं. सभी तरनतारन के रहने वाले हैं. जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा गांव हरिके, भगवंत सिंह गांव पंगेटा, गुरजंट सिंह और लवप्रीत उर्फ लव गांव वैपुरी के रहने वाले हैं.
जसप्रीत को हरिके, भगवंत सिंह को कपूरथला चौक, गुरजंट सिंह को मकसूदां बाईपास और लवप्रीत सिंह को वेरका मिल्क प्लांट के पास से गिरफ्तार किया गया है. उन पर थाना डिवीजन नंबर एक में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि सीआइए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार ने जस्सा को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में जस्सा ने कबूल किया कि उसके पाकिस्तान के तस्करों के साथ गहरे संबंध हैं, वह पाकिस्तान से ड्रोन से पिस्तौल और हेरोइन मंगवाता है. अब तक वह छह बार हथियार व हेरोइन मंगवा चुका है. जस्सा के भाई 35 वर्षीय सुखप्रीत की 15 दिन पहले तरनतारन में दिनदहाड़े गोलियां मारकर हत्या की गई थी. इस मामले में पुलिस ने महक, गुरप्रीत, मिट्टू मराड़ी सिंह को गिरफ्तार किया था.
- CG NEWS: पति की यातनाओं से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल
- 2 रुपए के लिए ‘दे दना दन’: अस्पताल में पार्किंग वाले और मरीज के परिजनों के बीच हुई बहस, फिर जमकर चले लात-घूसे, VIDEO वायरल
- लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: सिख भाई-बहनों को दी बधाई, कहा- किसान भाइयों के परिश्रम को प्रणाम करने का त्योहार
- Punjab News: आप विधायक गोगी के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे वड़िंग और बाजवा, बोले- वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे