जालंधर. कुख्यात तस्कर जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा को सीआइए स्टाफ ने उसके तीन साथियों सहित गिरफ्तार किया है. ये लोग कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर सिंह के तीन सदस्यों को मारने की साजिश रच रहे थे. लखबीर पर जस्सा के भाई की हत्या करवाने का आरोप है.
वह मोहाली में पुलिस के खुफिया विभाग के मुख्यालय पर आरपीजी अटैक का मुख्य आरोपित है. उस पर तरनतारन में पुलिस थाने पर भी हमला करवाने का भी आरोप है. नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) ने लखबीर पर 15 लाख का इनाम रखा हुआ है. पुलिस ने जस्सा व उसके साथियों से तीन पिस्तौल और 14 कारतूस बरामद किए हैं. सभी तरनतारन के रहने वाले हैं. जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा गांव हरिके, भगवंत सिंह गांव पंगेटा, गुरजंट सिंह और लवप्रीत उर्फ लव गांव वैपुरी के रहने वाले हैं.
जसप्रीत को हरिके, भगवंत सिंह को कपूरथला चौक, गुरजंट सिंह को मकसूदां बाईपास और लवप्रीत सिंह को वेरका मिल्क प्लांट के पास से गिरफ्तार किया गया है. उन पर थाना डिवीजन नंबर एक में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि सीआइए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार ने जस्सा को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में जस्सा ने कबूल किया कि उसके पाकिस्तान के तस्करों के साथ गहरे संबंध हैं, वह पाकिस्तान से ड्रोन से पिस्तौल और हेरोइन मंगवाता है. अब तक वह छह बार हथियार व हेरोइन मंगवा चुका है. जस्सा के भाई 35 वर्षीय सुखप्रीत की 15 दिन पहले तरनतारन में दिनदहाड़े गोलियां मारकर हत्या की गई थी. इस मामले में पुलिस ने महक, गुरप्रीत, मिट्टू मराड़ी सिंह को गिरफ्तार किया था.
- ‘पहिले-पहिले हम कइनी छठ माई बरती तोहार…’, अमर हुईं पद्मभूषण शारदा सिन्हा, PM मोदी और सीएम नीतीश ने जताया दुख
- CM धामी ने ‘A history of Hinduism’ बुक का किया विमोचन, कहा- पाठकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी यह पुस्तक
- बिहार की जानी मानी लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर CM साय ने जताया शोक, कहा- ‘छठी मइया चरणों में स्थान दें’
- MP: कब्र खोदकर निकाला 5 साल की बच्ची का शव, गुजरात से गांव लाकर परिजनों ने दफना दिया था, पढ़ें पूरा मामला
- ‘ये सुरक्षा है आपकी…’, राहुल गांधी ने DM के सामने डॉयल- 181 पर किया कॉल, फिर जो हुआ…