चंडीगढ़। पंजाब के होशियारपुर से टिकट न मिलने से नाराज चल रहे भाजपा नेता विजय सांपला ने होशियारपुर में होने वाली अपने समर्थकों के साथ तय बैठक को रद्द कर दिया. सांपला के समर्थक उन्हें अकालीदल में जाने से रोक रहे हैं. यही कारण है कि चंडीगढ़ में शिरोमणि अकालीदल के प्रधान सुखबीर बादल से मुलाकात के बाद भी वह समर्थकों के दबाव के चलते फैसला नहीं ले पाए.
बता दें कि सांपला के कांग्रेस में जाने की संभावनाएं कम रह गई है. शुक्रवार को नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई मुलाकात के दौरान सांपला ने अपना पक्ष रखा, लेकिन पार्टी ने उन्हें फिलहाल ऐसा कोई कदम उठाने से रोक दिया है. शीर्ष नेतृत्व के आदेश पर पंजाब भाजपा के कई नेताओं ने विजय सांपला से बातचीत की और उन्हें समझाने की कोशिशें की, लेकिन उन्होंने पार्टी को कोई सकारात्मक संकेत नहीं दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली में जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चंडीगढ़ पहुंचते ही सांपला ने शिअद प्रधान सुखबीर बादल से लंबी मुलाकात की. कहा जा रहा है कि सांपला के समर्थक उन्हें अकालीदल में जाने से रोक रहे हैं और उधर भाजपा उन पर दबाव बनाए हुए हैं. सांपला के समर्थकों की दलील है, जब पार्टी ने शिअद से गठबंधन ही नहीं किया फिर वहां जाने का कोई राजनीतिक लाभ नहीं है. समर्थकों की राय को देखते हुए सांपला फिलहाल चुप जरूर हैं, लेकिन उनके तेवर में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक