पंजाब में बाढ़ की वजह से जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों को 20 जुलाई और क्षतिग्रस्त घरों के मालिकों 24 जुलाई तक हर हाल में मुआवजा राशि जारी की जाएगी।
यह आदेश राज्य के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा (Chief Secretary Anurag Verma) ने सभी जिलों के डीसी को दिया है। इसके साथ ही फसलों के नुकसान का जायजा लेने का भी निर्देश दिया है।
वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बाढ़ से प्रभावित इलाकों में मौजूदा स्थिति व चल रहे बचाव कार्यों का जायजा अधिकारियों से मीटिंग ले रहे थे।
दूसरी ओर राज्य में बाढ़ का खतरा बरकरार है, क्योंकि मौसम विभाग ने मंगलवार को भी यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बुधवार को छोड़कर 20 व 21 जुलाई के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि मानसा और संगरूर में एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। राज्य के 18 जिलों के 1422 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। इन जिलों में कुल 168 राहत कैंप स्थापित किए गए हैं। राज्य में अभी तक 26250 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
- ट्रैक्टर हटाने के विवाद में बदमाशों ने ड्राइवर को बेरहमी से पीटा, बचाने आए लोग तो फायरिंग कर हुए फरार
- J&K: सुप्रीम कोर्ट के कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी – जम्मू कश्मीर मे पहली बार मनाया गया संविधान दिवस
- Rajasthan News: संभल मस्जिद के बाद अजमेर दरगाह का होगा सर्वे? कोर्ट कल तय करेगा वाद स्वीकार होगा या खारिज
- पप्पू यादव को अब लॉरेंस गैंग से डरने की जरूरत नहीं! करीबी दोस्त ने सांसद को गिफ्ट की बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर
- संविधान दिवस पर प्रशासन की बड़ी चूक: संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा धूल और गंदगी से रही सनी, शाम होते नींद से जागे अधिकारी