पंजाब में बाढ़ की वजह से जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों को 20 जुलाई और क्षतिग्रस्त घरों के मालिकों 24 जुलाई तक हर हाल में मुआवजा राशि जारी की जाएगी।
यह आदेश राज्य के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा (Chief Secretary Anurag Verma) ने सभी जिलों के डीसी को दिया है। इसके साथ ही फसलों के नुकसान का जायजा लेने का भी निर्देश दिया है।
वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बाढ़ से प्रभावित इलाकों में मौजूदा स्थिति व चल रहे बचाव कार्यों का जायजा अधिकारियों से मीटिंग ले रहे थे।
दूसरी ओर राज्य में बाढ़ का खतरा बरकरार है, क्योंकि मौसम विभाग ने मंगलवार को भी यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बुधवार को छोड़कर 20 व 21 जुलाई के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि मानसा और संगरूर में एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। राज्य के 18 जिलों के 1422 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। इन जिलों में कुल 168 राहत कैंप स्थापित किए गए हैं। राज्य में अभी तक 26250 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
- नालंदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 90 लोग हुए गिरफ्तार, जानें पूरा मामला?
- Donald Trump Oath Ceremony: शपथ के लिए पहुंचे ट्रंप, मस्क समेत दुनिया भर के दिग्गज कैपिटल हिल में मौजूद, देखें Live Video
- खबर का असर: फरियादी को जूता मारने वाले बाबू को कलेक्टर ने किया निलंबित, ज्यादा घूस नहीं देने पर बरसाए थे थप्पड़
- मानसा में तेंदुए के कारण दहशत का माहौल, प्रशासन जुटा तलाश में
- छत्तीसगढ़ : सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में पांच आरोपियों को मृत्युदंड और एक को उम्र कैद