जालंधर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने आजादी के लिए शहीद हुए वीरों को याद किया और कहा कि पंजाब ने बड़ा बलिदान देकर इस स्वतंत्रता को हासिल किया है और देश को आजादी दिलाई है।
शहीदों को नमन करते हुए कम मां ने कहा कि आजादी के लिए पंजाब के हर शहीद ने बड़ी कीमत चुकाई है उनके परिवार के लोगों ने भी इसमें योगदान दिया है हरित क्रांति में भी बड़ी संख्या में पंजाब के लोग शामिल थे।
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने पंजाब में हो रहे विकास को भी गिनया है। मान ने कहा कि अब पंजाब में विकास हो रहा है इसके लिए कई प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा की अब पंजाब सरकार ने निजी सेक्टर का जीवीके गोइंदवाल पावर प्लांट खरीद लिया है। अब पंजाब बिजली बेचने लगा है। पिछले कुछ महीनो में 300 करोड़ की बिजली बेची जा चुकी है।
- Indian Super League: सुनील छेत्री ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
- Maharashtra New CM: महाराष्ट्र CM पर बीजेपी में मंथन, एनडीए की बैठक से पहले शाह ने मोदी और नड्डा से की चर्चा
- खबरदार यूपी पुलिस! कार्यशैली से सुप्रीम कोर्ट नाराज, कहा- ऐसा आदेश देंगे कि सारी जिंदगी याद रहेगा
- खबर का असर: गौरभाट रेत खदान की अवैध नीलामी मामले में सरपंच, सचिव, ग्राम सभा के पदाधिकारियों सहित 16 लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया FIR
- साइबर अपराधियों के जाल में फंसने से बचे STF के प्रधान आरक्षक, कहा- इससे बचने का केवल एकमात्र जरिया जागरूकता