Punjab Panchayat Election Clash: बटाला. बटाला विधानसभा क्षेत्र के गांव बोदे दे खुही में चल रहे मतदान के बीच झड़प की खबर सामने आई है. पोलिंग बूथ के बाहर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई. हालांकि माहौल खराब होने से पहले ही पुलिस ने दोनों पार्टियों को समझाकर शांत कर दिया.
Also Read This: जालंधर में भीषण आग का कहर, कपड़े की दुकान जलकर खाक, लाखों का नुकसान

जानकारी मिलने के बाद DSP बटाला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. इस दौरान वोटिंग प्रक्रिया बिना किसी रुकावट के आसानी से और शांति से चलती रही.
Also Read This: नशे में हैवान बना पिता: मासूम बेटे को रेल ट्रैक पर फेंका, मालगाड़ी के 3 डिब्बे गुजरे, बाल-बाल बची जान
इस बीच आदमपुर क्षेत्र के जिला परिषद जंडू सिंघा के अंतर्गत आने वाले गांव सिकंदरपुर में बड़ी खबर सामने आई है. यहां मतदान के लिए उपयोग किए जा रहे बैलेट पेपर गलत पाए गए. बैलेट पेपर में गड़बड़ी सामने आने के बाद अधिकारियों ने तुरंत मतदान प्रक्रिया को रोक दिया. जिससे लोगों में नाराजगी भी देखने को मिली.
अमृतसर में फेंके गए ईंट-पत्थर
अमृतसर से भी बड़ी खबर सामने आई है. यहां महिमदपुरा के चोगावां इलाके में दो गुटों के बीच भारी विवाद हुआ है. अकाली दल और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच गंभीर झड़प हुई है. जानकारी के अनुसार वहां ईंट-पत्थर चले और कुर्सियां भी गिरा दी गईं. कई तरह के आरोप सामने आए हैं. कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला करने की बात भी कही है.
Also Read This: जालंधर के संतोखपुरा में कबाड़ गोदाम में भीषण धमाका, एक की मौत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



