पंजाब में पंचायती चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. चुनाव आयोग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि वोटिंग और गिनती के दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य होगी. वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने ट्वीट करके इस संबंध में जानकारी दी है. बाजवा ने कहा- हम चुनाव आयोग के इस फैसले का स्वागत करते हैं. चुनावों में पारदर्शिता के लिए चुनाव आयोग का यह एकतरफा कदम है.
प्रताप सिंह बाजवा द्वारा किए गए ट्वीट में कहा गया है कि मैं राज्य चुनाव आयोग पंजाब द्वारा नामांकन, वोटिंग और गिनती प्रक्रियाओं के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग को अनिवार्य बनाने के ताज़ा नोटिफिकेशन का स्वागत करता हूँ. यह पारदर्शिता की दिशा में एक सकारात्मक कदम है.

हालांकि, यह जरूरी है कि इस निर्देश का पालन न केवल शब्दों में हो, बल्कि उसकी भावना में भी किया जाए. राज्य चुनाव आयोग (SEC) की भूमिका लगातार हमारे संवैधानिक मूल्यों को प्रदर्शित नहीं करती है. यह सुनिश्चित करना आयोग का कर्तव्य है कि चुनाव लड़ने और वोट देने के हर व्यक्ति के मौलिक अधिकार को बिना किसी भय या दबाव के सुरक्षित रखा जाए. तभी हम लोकतंत्र के सिद्धांतों को वास्तव में बनाए रख सकते हैं और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित कर सकते हैं.
- Punjab weather : पंजाब में मौसम ने ली करवट ! ला नीना और पश्चिमी विक्षोभ के संयुक्त प्रभाव से पड़ेगी कड़कड़ाती ठंड
- भूकंप के झटकों से हिली रतलाम की धरती: छत की दीवार गिरी, घरों से बाहर निकले लोग, देर रात तहसीलदार ने किया मुआयना
- ‘सबसे पहले उसे बदलने की जरूरत’, लालू यादव के तवे से रोटी बदलने वाले बयान पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का तगड़ा पलटवार
- हाफिज सईद अब बांग्लादेश से भारत पर हमला करेगा; नई चाल का लश्कर-ए-तैय्यबा के कमांडर सैफुल्लाह सैफ ने किया खुलासा, खुले मंच से ‘जिहाद’ का उकसावा, VIDEO वायरल
- पचमढ़ी में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविरः राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों से की वन-टू-वन चर्चा, परिजनों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाकर भोजन भी किया

