पंजाब में पंचायती चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. चुनाव आयोग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि वोटिंग और गिनती के दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य होगी. वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने ट्वीट करके इस संबंध में जानकारी दी है. बाजवा ने कहा- हम चुनाव आयोग के इस फैसले का स्वागत करते हैं. चुनावों में पारदर्शिता के लिए चुनाव आयोग का यह एकतरफा कदम है.
प्रताप सिंह बाजवा द्वारा किए गए ट्वीट में कहा गया है कि मैं राज्य चुनाव आयोग पंजाब द्वारा नामांकन, वोटिंग और गिनती प्रक्रियाओं के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग को अनिवार्य बनाने के ताज़ा नोटिफिकेशन का स्वागत करता हूँ. यह पारदर्शिता की दिशा में एक सकारात्मक कदम है.
हालांकि, यह जरूरी है कि इस निर्देश का पालन न केवल शब्दों में हो, बल्कि उसकी भावना में भी किया जाए. राज्य चुनाव आयोग (SEC) की भूमिका लगातार हमारे संवैधानिक मूल्यों को प्रदर्शित नहीं करती है. यह सुनिश्चित करना आयोग का कर्तव्य है कि चुनाव लड़ने और वोट देने के हर व्यक्ति के मौलिक अधिकार को बिना किसी भय या दबाव के सुरक्षित रखा जाए. तभी हम लोकतंत्र के सिद्धांतों को वास्तव में बनाए रख सकते हैं और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित कर सकते हैं.
- J&K : वैष्णो देवी रोप-वे प्रोजेक्ट के खिलाफ उग्र आंदोलन, हजारों की संख्या में जुटी भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव
- Bihar Jungle Raj Film: लालू के जंगलराज पर बनेगी फिल्म; एनडीए पूरे बिहार की जनता को दिखाएगा, कहा- फिर क्रांति होगी
- Rajasthan News: डॉक्टरों ने महिला के पेट में छोड़ दिया कपड़ा, और फिर…
- … तो ट्रांसफर में AC लिया था RPF के साहब ने ? अगर जांच के बाद होती कार्रवाई तो ये नौबत न आती
- CG News: कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं कराने पर 4 मिलर्स को नोटिस जारी, कलेक्टर ने बैंक गारंटी जब्त करने की दी चेतावनी