पंजाब में पंचायती चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. चुनाव आयोग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि वोटिंग और गिनती के दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य होगी. वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने ट्वीट करके इस संबंध में जानकारी दी है. बाजवा ने कहा- हम चुनाव आयोग के इस फैसले का स्वागत करते हैं. चुनावों में पारदर्शिता के लिए चुनाव आयोग का यह एकतरफा कदम है.
प्रताप सिंह बाजवा द्वारा किए गए ट्वीट में कहा गया है कि मैं राज्य चुनाव आयोग पंजाब द्वारा नामांकन, वोटिंग और गिनती प्रक्रियाओं के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग को अनिवार्य बनाने के ताज़ा नोटिफिकेशन का स्वागत करता हूँ. यह पारदर्शिता की दिशा में एक सकारात्मक कदम है.

हालांकि, यह जरूरी है कि इस निर्देश का पालन न केवल शब्दों में हो, बल्कि उसकी भावना में भी किया जाए. राज्य चुनाव आयोग (SEC) की भूमिका लगातार हमारे संवैधानिक मूल्यों को प्रदर्शित नहीं करती है. यह सुनिश्चित करना आयोग का कर्तव्य है कि चुनाव लड़ने और वोट देने के हर व्यक्ति के मौलिक अधिकार को बिना किसी भय या दबाव के सुरक्षित रखा जाए. तभी हम लोकतंत्र के सिद्धांतों को वास्तव में बनाए रख सकते हैं और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित कर सकते हैं.
- कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए लगातार सम्मेलन कर रहा NDA, सरकार की योजनाओं का किया जिक्र
- पूर्णिया में दुर्गा प्रतिमा तोड़ने पर बवाल, गुस्साई भीड़ ने तोड़फोड़ कर की आगजनी और फायरिंग, एक युवक घायल
- केंद्रीय मंत्री की अचानक बिगड़ी तबीयत,डॉक्टरों की टीम लगातार कर रही निगरानी, जल्द स्वस्थ होने की कामना की
- खंडवा में आवारा कुतों का आतंक: रास्ते से जा रहे 11 लोगों को काटा, 5 अस्पताल में भर्ती
- आशुतोष राणा पहुंचे विदिशाः साहित्यकार आनंद श्रीवास्तव मालवी की पुस्तक का किया विमोचन, आलोक श्रीवास्तव भी रहे मौजूद