Punjab Parali Burning Case: पटियाला. पंजाब में पराली जलाने वालों पर अब प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट की सख्त हिदायतों के बाद सरकार और पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सीजन की शुरुआत से ही मोर्चा संभाल लिया है.

अब तक 46 पराली जलाने के मामले सामने आ चुके हैं. पीपीसीबी से मिले ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पराली जलाने के मामलों में अमृतसर जिला सबसे आगे है. यहां अब तक पराली जलाने के 32 मामले सामने आए हैं. इस पर कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये जुर्माना लगाने के साथ-साथ 15 हजार रुपये की वसूली भी हो चुकी है.

Also Read This: अमृतसर में नशा तस्करों का भंडाफोड़: पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा, 11 किलो हेरोइन के साथ 6 गिरफ्तार

Punjab Parali Burning Case
Punjab Parali Burning Case

अन्य जिलों का हाल (Punjab Parali Burning Case)

सामने आई जानकारी के अनुसार पटियाला से छह, तरनतारन से चार, जबकि बठिंडा, फिरोजपुर, होशियारपुर और संगरूर से पराली जलाने का एक-एक मामला सामने आया है. हालांकि, फिलहाल किसी किसान के खिलाफ कोई एफआईआर या रेड एंट्री की कार्रवाई नहीं की गई है.

आपको बता दें कि बीते साल पराली जलाने के कारण प्रदूषण काफी बढ़ा था. साथ ही कई दुर्घटनाएं भी हुई थीं.

Also Read This: पंजाब सरकार की SSF ने बचाईं 37000 जानें, सड़क दुर्घटनाओं में आयी 78 % तक की गिरावट