पंजाब सरकार की मजबूत पहल से इस फसल सीजन में पंजाब और हरियाणा में धान की पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है। लेकिन हाल के सालों में गर्मी के महीनों में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ी हैं।
कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने पंजाब और हरियाणा को इसे रोकने के लिए ज़रूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है। दोनों राज्यों के चीफ सेक्रेटरी को लेटर लिखकर एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया गया है।
अभी तक पराली जलाने पर सख्ती सिर्फ धान की कटाई के सीजन (अक्टूबर से नवंबर) तक ही थी। अब अप्रैल से मई तक चलने वाले गेहूं की कटाई के सीजन में भी खेतों की कड़ी मॉनिटरिंग की जाएगी।
इस बारे में CAQM ने पंजाब और हरियाणा राज्य सरकारों के चीफ सेक्रेटरी को लेटर लिखकर रबी सीजन में भी खेतों में आग लगने से रोकने के लिए मॉनिटरिंग और एक्शन बढ़ाने का निर्देश दिया है।
पहली बार, इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट के सैटेलाइट डेटा के आधार पर ऐसा कदम उठाया गया है। इंस्टीट्यूट 2022 से गेहूं की पराली जलाने की घटनाओं पर नजर रख रहा है।

इसके डेटा के मुताबिक, इस साल अप्रैल और मई में पंजाब से खेतों में आग लगने के 10,207 और हरियाणा से 1,832 मामले सामने आए। दिल्ली में भी 49 मामले सामने आए। वहीं, मध्य प्रदेश में गेहूं की पराली जलाने की 34,429 और उत्तर प्रदेश में 14,398 घटनाएं दर्ज की गईं.
- छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर भीषण सड़क हादसा, बारातियों से भरी बस पलटी, 9 लोगों की मौत, सड़क पर बिखरी रहीं लाशें, मरने वाले सभी बलरामपुर के रहने वाले
- Delhi-NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप, सुबह-सुबह 2.8 तीव्रता के आए भूकंप के झटकों ने लोगों का डराया
- Durg-Bhilai News Update: 49 स्कूल बसों की जांच में 10 में मिलीं खामियां… डॉग शो में कुत्तों की अनोखी नस्लों ने जीता दर्शकों का दिल… बुलेट से गांजा परिवहन करते दो गिरफ्तार… व्याख्याताओं को दी जाएगी ब्लूप्रिंट प्रश्नपत्र निर्माण की जानकारी…
- Bastar News Update : ‘पंडुम’ शब्द पर आदिवासी समाज की आपत्ति… रबी सीजन में सिंचाई के लिए जल वितरण की चुनौती… मुर्गा लड़ाई के दौरान व्यक्ति घायल… 47 परिवारों ने की मूल धर्म में वापसी… गन्ने की घटती खेती का गुड की कीमतों पर असर
- प्रेम विवाह का खौफनाक अंत, दोहरी मौत से इलाके में सनसनी


