पंजाब में आप सरकार जल्द ही स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और बदलाव करने की तैयारी में है। स्वास्थ्य विभाग की योजना है कि बड़े शहरों में सरकारी अस्पतालों में मरीजों को ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट मिले ताकि उन्हें लाइन में न लगना पड़े।
अभी तक मरीज को अस्पताल में जाकर पर्ची या कार्ड बनवाना होता था। इसके बाद उन्हें डॉक्टर के कमरे के बाहर लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। इस सारी प्रक्रिया में मरीज को दो बार लाइन में लगना पड़ता है।
इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरूआत में चार से पांच बड़े शहरों में लागू किया जाएगा। सरकार का मानना है कि इससे जहां मरीजों का समय बचेगा, वहीं अस्पतालों में बेवजह की भीड़ भी कम होगी। यही नहीं डॉक्टरों को भी इस बात का पता होगा कि उसे कितने मरीजों को देखना है। सूत्रों के अनुसार इस योजना को जल्द ही मुख्यमंत्री मंजूरी दे देंगे। इसके बाद ही यह योजना लागू होगी।
पहले चरण में सरकार ने आम आदमी क्लीनिक को कंप्यूटराइज करके जिला अस्पतालों में रुटीन की बीमारियों वाले मरीजों की भीड़ को कम किया है। क्लीनिक में 84 प्रकार की दवाएं और 40 प्रकार के टेस्ट हो रहे हैं। सरकार अब जिला अस्पतालों पर लाइन को कम करना चाहती है। ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेने पर मरीज को पता होगा कि उसे कितने बजे डॉक्टर देखेगा। इस तरह अब लाइन में लगने की बजाय वह सीधे डॉक्टर के पास जाकर अपना चेकअप करा सकेगा।
- WhatsApp का नया धमाकेदार फीचर: अब Text में बदल जाएगा Voice Note, जानें कैसे करता है काम
- Kedarnath By Election Result : भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल जीती, सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं, बोले – ये हमारे कार्यकर्ताओं की जीत
- पूर्व सरपंच और उसके बेटों की गुंडई: परिवार पर लाठी-डंडों से किया जानलेवा हमला, बीच बचाव में आई महिलाओं और बच्चियों को भी पीटा
- 2025 में होगी WWE के नए युग की शुरुआत: Netflix पर होगी WWE Raw की लाइव स्ट्रीमिंग, जानें इससे जुड़ी बड़ी बातें
- Samastipur News: 12 मिनट में लूट लिया करोड़ों का माल, बंदूक की नोक पर दुकानदार और कर्मचारी को बंधक बनाकर लूटे गहने