पंजाब में आप सरकार जल्द ही स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और बदलाव करने की तैयारी में है। स्वास्थ्य विभाग की योजना है कि बड़े शहरों में सरकारी अस्पतालों में मरीजों को ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट मिले ताकि उन्हें लाइन में न लगना पड़े।
अभी तक मरीज को अस्पताल में जाकर पर्ची या कार्ड बनवाना होता था। इसके बाद उन्हें डॉक्टर के कमरे के बाहर लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। इस सारी प्रक्रिया में मरीज को दो बार लाइन में लगना पड़ता है।
इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरूआत में चार से पांच बड़े शहरों में लागू किया जाएगा। सरकार का मानना है कि इससे जहां मरीजों का समय बचेगा, वहीं अस्पतालों में बेवजह की भीड़ भी कम होगी। यही नहीं डॉक्टरों को भी इस बात का पता होगा कि उसे कितने मरीजों को देखना है। सूत्रों के अनुसार इस योजना को जल्द ही मुख्यमंत्री मंजूरी दे देंगे। इसके बाद ही यह योजना लागू होगी।
पहले चरण में सरकार ने आम आदमी क्लीनिक को कंप्यूटराइज करके जिला अस्पतालों में रुटीन की बीमारियों वाले मरीजों की भीड़ को कम किया है। क्लीनिक में 84 प्रकार की दवाएं और 40 प्रकार के टेस्ट हो रहे हैं। सरकार अब जिला अस्पतालों पर लाइन को कम करना चाहती है। ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेने पर मरीज को पता होगा कि उसे कितने बजे डॉक्टर देखेगा। इस तरह अब लाइन में लगने की बजाय वह सीधे डॉक्टर के पास जाकर अपना चेकअप करा सकेगा।
- चुनाव प्रचार के दौरान अलग अंदाज में नजर आईं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, लोगों को आलू दम बनाकर खिलाया, देखें वीडियो …
- महाकुंभ 2025ः किन्नर अखाड़े से निष्कासित लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने ममता कुलकर्णी के पैसे देने को लेकर किया बड़ा दावा, बताई चौंकाने वाली सच्चाई
- पिकनिक मनाने आई छात्रा की 500 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत, वॉटरफॉल देखने के दौरान हुआ हादसा घबराकर भागे स्टूडेंट्स
- BSNL निविदा में धोखाधड़ी : चिप्स ने मेसर्स दिनेश इंजीनियरिंग के खिलाफ FIR के दिए निर्देश, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से जुड़ा है मामला
- न्यायधानी में फिर हुई चाकूबाजी: दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल, पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया