Punjab PCS 2025 : पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने पंजाब राज्य सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in से पंजाब पीसीएस 2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
पंजाब राज्य सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2025 है. आयोग ने अब तक पंजाब सीसीएस परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की है. हालांकि परीक्षा के अप्रैल 2025 में होने की संभावना है.
रिक्तियों का विवरण
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य 322 पदों को भरना है, जिनमें से 46 रिक्तियां पंजाब सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) पदों के लिए, 17 पुलिस उपाधीक्षक के लिए, 27 तहसीलदार के लिए, 121 आबकारी और कराधान अधिकारी (ETO) के लिए, 13 खाद्य और नागरिक आपूर्ति अधिकारी के लिए, 49 ब्लॉक विकास और पंचायत अधिकारी के लिए, 21 सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, 03 श्रम-सह-सुलह अधिकारी के लिए, 12 रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण अधिकारी के लिए, और 13 उप अधीक्षक जेल ग्रेड -2 / जिला परिवीक्षा अधिकारी के लिए हैं.
जरूरी योग्यता
पंजाब राज्य सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2025 में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है.
उम्र सीमा
पंजाब पीसीएस के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 37 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है.
आवेदन शुल्क
पीएससी एससीसीई 2025 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1500 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं सभी राज्यों की अनुसूचित जातियां/अनुसूचित जनजातियां तथा केवल पंजाब राज्य के पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 750 और केवल पंजाब राज्य के भूतपूर्व सैनिक, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) और भूतपूर्व सैनिकों के वंशज (एलडीईएसएम) उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.
चयन प्रक्रिया
पंजाब पीएससी चयन प्रक्रिया के दो चरण हैं- एक प्रारंभिक परीक्षा और दूसरा मुख्य (लिखित) परीक्षा और इंटरव्यू. पीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 200 अंकों की होगी, जिसमें मल्टी चॉइस वाले प्रस्न होंगे. पेपर 1 में जनरल स्टडीज से 100 प्रश्न होंगे. वहीं पेपर 2 में सिविल सर्विस एप्टीट्यूड टेस्ट से 80 प्रश्न होंगे. पेपर 1 में प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 2 अंक वहीं पेपर 2 में प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 2.5 अंक मिलेंगे. प्रारंभिक परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को पेपर 2 में कम से कम 40% अंक प्राप्त करने होंगे.
कैसे करें अप्लाई
पीसीएस 2025 के लिए आवेदन करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर, ओपन एडवरटाइजमेंट टैब पर जाएं.
पीसीएस पदों 2025 के लिए आवेदन विंडो पर क्लिक करें.
पदों के लिए पंजीकरण करें और आवेदन करें.
फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
- Bihar News: शाहनवाज हुसैन ने लालू यादव पर कसा तंज, बोले- ‘पहले लालू यादव ने जो गलती किया है, उसको लेकर माफी मांगे’
- प्रकाश पर्व पर दूध तलाई गुरुद्वारा पहुंचे CM डॉ मोहन: गुरुग्रंथ साहिब के आगे टेका माथा, उज्जैन में मैराथन को दिखाई हरी झंडी
- नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे का महापौर एजाज ढेबर पर बड़ा आरोप, बताया रायपुर के विकास का सबसे बड़ा रोड़ा, कांग्रेस को दी यह बड़ी चुनौती…
- यूनियन कार्बाइड जहरीला कचरा मामलाः अफवाहों पर प्रशासन का कड़ा रुख रामकी प्लांट में कचरा सील बंद कंटेनरों में सुरक्षित, SDM ने की ये अपील
- Mahakumbh : महाकुंभ में भांति-भांति के ‘बाबा दर्शन’, तिरंगा से लेकर साइकिल वाले बाबा तक… पढ़िए संगम की रेती की दिलचस्प स्टोरी