पंजाब के करीब साढ़े तीन लाख पेंशनभोगियों को अब उनकी पेंशन से जुड़ी समस्याओं के निपटारे के लिए विभिन्न सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब उनकी समस्या का समाधान घर बैठे ही व्हाट्सएप, ईमेल या फोन पर हो जाएगा। इस दिशा में राज्य सरकार ने कदम बढ़ा दिया है।
पेंशनरों की शिकायतों के निपटारे के लिए स्पेशल कंट्रोल रूम गठित करने के साथ तीन माध्यमों से शिकायत करने की सुविधा शुरू की है। यहां पर शिकायत आएगी तो पहल के आधार पर उनका निपटारा होगा। अगर कोई इससे संतुष्ट नहीं होता तो वह अपनी राय भी उक्त सिस्टम से सरकार तक पहुंचा पाएगा।
सरकार के पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग पंजाब ने इस सिस्टम को तैयार किया है। इसमें पहले एक टोल फ्री नंबर की व्यवस्था की गई। पेंशन भोगियों को 1800 180 2148 नंबर पर फोन करना होगा। व्हाट्सएप पर शिकायत देने के लिए 7589002148 नंबर और ईमेल [email protected] पर संपर्क करना होगा। इन नंबरों पर पेंशनभोगी सुबह नौ से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं। पेंशन विभाग के डायरेक्टर ने अपने आदेश कहा कि पेंशनर चाहे पंजाब सरकार के किसी भी विभाग से रिटायर हो, वे इसके लिए आवेदन कर पाएंगे।
पंजाब सबसे ज्यादा पेंशन देने वाले राज्यों में से एक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की एक रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब उन राज्यों में है, जो अपने पेंशनर्स को सबसे ज्यादा पेंशन दे रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 में पेंशन का हिस्सा राज्य के कुल सकल घरेलू उत्पाद का 2.32 प्रतिशत था। यदि पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी जाती है, तो इसके और बढ़ने की संभावना है। यानी पंजाब देश में सबसे ज्यादा पेंशन देने वाले राज्यों में शामिल हो जाएगा।
- PM मोदी से मिले विस अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, मां बमलेश्वरी का छायाचित्र भेंटकर छत्तीसगढ़ आने दिया न्योता
- Bihar News: मशाल प्रतियोगिता की नई तिथि जल्द होगी घोषित, पंजीकरण कार्य जारी
- पॉवर सेंटर : 72 करोड़ की गिनती… जांच की आंच… जी का जंजाल… सम्मानजनक बोझ… बहाली जल्द !… राष्ट्रीय महोत्सव… लांग डिस्टेंस इश्क… – आशीष तिवारी
- Raipur News: वरिष्ठ वकील पर हमला करने वाले की कोर्ट में धुनाई, पिटाई करने वाले वकीलों पर केस दर्ज…
- IT Company की मालकिन को कर्मचारी से हुआ प्यार, शादी कर ली, फिर पति ने पत्नी की संपत्ति गिरवी रखकर लिए 5 करोड़ और हो गया फरार, महिला ने थाने में फिनाइल पीकर सुसाइड….?