लुधियाना। एक तरफ तो पंजाब पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है, तो वहीं उसके खुद के कर्मचारी कैंपेन पर पलीता लगाते हुए दिख रहे हैं. दरअसल वर्दी में ही हेरोइन का नशा कर रहे दो पुलिसकर्मियों को लोगों ने पकड़ा, तो उनमें से एक फरार हो गया, जबकि एक लोगों के हत्थे चढ़ गया. इसके बाद आरोपी कर्मचारी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इधर जब लोग उसे पुलिस थाने लेकर गए, तो वहां उन्होंने अपने कर्मचारी को बचाने का प्रयास किया. हालांकि लोगों के दबाव में नशेड़ी पुलिसकर्मी पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी पुलिस मुलाजिम धर्मवीर सिंह को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है.
पंजाब के CM चन्नी ने पाकिस्तान के साथ सीमा व्यापार खोलने की वकालत की, कहा- ‘अमित शाह से मिलकर रखेंगे मांग’
मेडिकल स्टोर संचालक ने पकड़े आरोपी
बता दें कि न्यू कुंदनपुरी में मेडिकल स्टोर के संचालक हरीश छाबड़ा ने बताया कि उनके मेडिकल स्टोर के सामने ही एक खाली प्लॉट है, वो जैसे ही अपने स्टोर के बाहर निकला, तो देखा कि वहां पर दो पुलिस कर्मचारी बैठकर नशा कर रहे हैं. इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को जानकारी दी, तब जाकर सबने मिलकर दोनों पुलिसकर्मी को पकड़ा. उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें दुकानदार उसकी जेब से सीरींज ओर अन्य दवाईयां निकालकर दिखा रहे हैं. बाद में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, तो पीसीआर के मुलाजिम उन्हें पकड़कर थाने ले गए. मगर वहां पर अपने ही पुलिस मुलाजिम को पुलिस के अधिकारी बचाते दिखे. पुलिस ने एक ही सिपाही धर्मवीर सिंह पर आपराधिक मामला दर्ज किया है, जबकि उसके दूसरे साथी गुरमीत सिंह पर कोई कार्रवाई नहीं की है.
पीरूबंदा से लेकर आए थे हेरोइन
पीरू बंदा से यह दोनों पुलिसकर्मी हेरोइन लेकर आए थे. सिपाही धर्मवीर सिंह के नशा करते हुए पकड़े जाने के बाद पुलिस पर ही कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सिपाही धर्मवीर सिंह को पता था कि नशा कहां बिकता है और वह पिछले काफी समय से नशा कर रहा है, तो क्यों पुलिस ने उसकी मदद से नशा तस्करों को पकड़ने की कोशिश नहीं की ? पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि उन्होंने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर को जांच के निर्देश दिए हैं. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी. उसके साथी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें