अमृतसर : पंजाब पुलिस ने आज भारत-पाक सीमा पर हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद कर पंजाब पुलिस ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की ओर से राज्य में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने के मंसूबों को नाकाम कर दिया है।
भारत-पाक सीमा के पास रावी नदी के पास, थाना रामदास के घोनेवाल गांव से अत्याधुनिक हथियारों का एक ज़खीरा बरामद किया गया। पुलिस को 2 एके सीरीज़ की असॉल्ट राइफलें, 8 मैगज़ीन, एक 30 बोर की पिस्तौल और 2 मैगज़ीन, 7.62 मिमी एके सीरीज़ के 245 ज़िंदा कारतूस, .30 बोर की पिस्तौल के 50 ज़िंदा कारतूस मिले।
एसएसपी ग्रामीण मनिंदर सिंह ने बताया कि ग्राम रक्षा समिति के एक सदस्य ने हमें सूचना दी कि घोनेवाला गांव में एक बैग संदिग्ध हालत में पड़ा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो हथियारों की एक बड़ी खेप बरामद हुई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। हथियार तस्करी के इस नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पंजाब पुलिस जुटी हुई है। आने वाले दिनों में और भी बरामदगियां व गिरफ्तारियां संभव हैं।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। यह मामला आर्म्स एक्ट की धारा 25 (8) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 113 के तहत थाना रामदास में दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह बरामदगी सीमा पार से सक्रिय तस्करी नेटवर्क और आतंकवादी संगठनों के बीच संभावित कनेक्शन की ओर इशारा करती है। जांच एजेंसियां अब इस नेटवर्क के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक का पता लगाने में जुटी हैं ताकि तस्करी की इस कड़ी को पूरी तरह तोड़ा जा सके।
डीजीपी गौरव यादव का भी आया बयान
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस की त्वरित और सतर्क कार्रवाई के कारण एक बड़ी वारदात टल गई है। उन्होंने बताया कि हाल ही में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी गतिविधियों और सीमा क्षेत्र में गैंगस्टर गिरोहों की हलचल बढ़ने के इनपुट मिले थे। इन इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की गई। डीजीपी ने बताया कि पंजाब पुलिस सीमा पार से होने वाली हथियार तस्करी पर गहरी नजर बनाए हुए है।
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया सुधा डेयरी प्रोजेक्ट का निरीक्षण, बिहार में दूध उत्पादन बढ़ाने की तैयारी
- एमपी पहुंचे छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया स्वागत
- बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद: रोहतास में युवक की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस
- Bihar Top News Today: राबड़ी देवी की बढ़ी मुश्किलें, पवन सिंह को जान से मारने की धमकी, तेजस्वी के इंटरव्यू पर बिहार में बवाल, बीजेपी समर्थक ने काटी अपनी चोटी, पटना में 56 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- Today’s Top News: महिला की मौत के 10 दिन बाद कब्र से निकाला गया शव, हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के समर्थन में करणी सेना का प्रदर्शन विफल, 14.60 लाख की ‘लूट’ की कहानी निकली फर्जी, बड़े हमलों में शामिल नक्सल दंपति ने किया सरेंडर, डैम में युवक की पत्थर से बंधी लाश मिलने से हड़कंप…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें

