अमृतसर : पंजाब पुलिस ने आज भारत-पाक सीमा पर हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद कर पंजाब पुलिस ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की ओर से राज्य में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने के मंसूबों को नाकाम कर दिया है।
भारत-पाक सीमा के पास रावी नदी के पास, थाना रामदास के घोनेवाल गांव से अत्याधुनिक हथियारों का एक ज़खीरा बरामद किया गया। पुलिस को 2 एके सीरीज़ की असॉल्ट राइफलें, 8 मैगज़ीन, एक 30 बोर की पिस्तौल और 2 मैगज़ीन, 7.62 मिमी एके सीरीज़ के 245 ज़िंदा कारतूस, .30 बोर की पिस्तौल के 50 ज़िंदा कारतूस मिले।
एसएसपी ग्रामीण मनिंदर सिंह ने बताया कि ग्राम रक्षा समिति के एक सदस्य ने हमें सूचना दी कि घोनेवाला गांव में एक बैग संदिग्ध हालत में पड़ा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो हथियारों की एक बड़ी खेप बरामद हुई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। हथियार तस्करी के इस नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पंजाब पुलिस जुटी हुई है। आने वाले दिनों में और भी बरामदगियां व गिरफ्तारियां संभव हैं।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। यह मामला आर्म्स एक्ट की धारा 25 (8) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 113 के तहत थाना रामदास में दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह बरामदगी सीमा पार से सक्रिय तस्करी नेटवर्क और आतंकवादी संगठनों के बीच संभावित कनेक्शन की ओर इशारा करती है। जांच एजेंसियां अब इस नेटवर्क के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक का पता लगाने में जुटी हैं ताकि तस्करी की इस कड़ी को पूरी तरह तोड़ा जा सके।
डीजीपी गौरव यादव का भी आया बयान
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस की त्वरित और सतर्क कार्रवाई के कारण एक बड़ी वारदात टल गई है। उन्होंने बताया कि हाल ही में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी गतिविधियों और सीमा क्षेत्र में गैंगस्टर गिरोहों की हलचल बढ़ने के इनपुट मिले थे। इन इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की गई। डीजीपी ने बताया कि पंजाब पुलिस सीमा पार से होने वाली हथियार तस्करी पर गहरी नजर बनाए हुए है।
- कार्तिक पूर्णिमा पर चंद्र दर्शन का विशेष महत्व: रात्रि में चंद्रमा के दर्शन से पूरी होती हैं मनोकामनाएं
- PCC चीफ बैज ने अस्पताल पहुंचकर रेल हादसे के घायलों का जाना हाल-चाल, कहा – घटना के जिम्मेदार अफसरों पर हो सख्त कार्रवाई
- 8 लेन पर भारी वाहनों का आतंक: 5 गांवों के ग्रामीणों का अल्टीमेटम, 3 दिन में डायवर्ट न किया तो सड़क जाम
- रफ्तार ने लगाया जिंदगी पर ब्रेक: तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, अस्पताल में मौत
- 72 परिवारों का मिला उनके सपनों का आशियाना, साकार होते सपने के पीछे योगी बने सहारा
