पंजाब पुलिस ने शनिवार को यूपी के एक दवा गोदाम में दबिश दी. टीम ने यहां से नशीली दवाओं की बड़ी खेप (ड्रग कार्टेल) जब्त की है. पंजाब पुलिस ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में एक छापेमारी में गोदाम से 7 लाख से ज्यादा गोलियां कैप्सूल समेत अन्य चीजें जब्त की है. इसके साथ ही पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय फार्मास्युटिकल ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया है.
मामले में पुलिस ने यूपी के सहारनपुर निवासी आशीष विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले पांच वर्षों से पंजाब के फतेहगढ़ साहिब, एसएएस नगर, एसबीएस नगर, रोपड़, पटियाला और लुधियाना जिलों में अवैध रूप से नशीले दवा की आपूर्ति में लगा हुआ है.
14 जुलाई को पंजाब में की थी कार्रवाई
रोपड़ रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पुलिस ने लोमोटिल की 4.98 लाख गोलियां, अल्प्राजोलम की 97,200 गोलियां, प्रॉक्सीवॉन की 75,840 कैप्सूल, एविल की 21,600 शीशियां, ब्यूप्रेनोर्फिन के 16,725 इंजेक्शन और ट्रामाडोल की 550 गोलियां बरामद की हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में चमकौर साहिब के रहने वाले सुखविंदर सिंह और हरजसप्रीत सिंह के पास से भी ब्यूप्रेनोर्फिन के 175 इंजेक्शन और एविल की 175 शीशियां बरामद होने की जांच के तहत पुलिस ने 14 जुलाई को गोदाम में स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में छापेमारी की.
आरोपी को पंजाब लाया गया
फतेहगढ़ साहिब SSP रवजोत ग्रेवाल ने कहा कि सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपी को पंजाब लाया गया है. उन्होंने कहा कि DSP जसपिंदर सिंह गिल और DSP अमृतपाल सिंह ने इस ऑपरेशन को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
इसे भी पढ़ें : कैफे के बाहर दे दनादन का VIDEO: लड़कियों ने लात-घूसों और गमले से युवक को मारा, शराब पीकर जमकर जड़े थप्पड़…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक