चंडीगढ़. पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने राज्य में सक्रिय एक आतंकी ‘मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ कर उसके प्रमुख संचालक सहित 4 पकड़े जाने का खुलासा किया है, पंजाब पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी राज्य में सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे और इसका मास्टरमाइंड इकबालप्रीत सिंह उर्फ बुच्ची विदेश में रहकर इसे संचालित करता था.
डीजीपी ने एक बयान में कहा कि पंजाब पुलिस के गैंगस्टर रोधी कार्यबल (एजीटीएफ) ने चारों आरोपियों को राजपुरा के लिबर्टी चौक से गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से तीन पिस्तौल और 13 कारतूस बरामद किए गए हैं.
डीजीपी ने बताया कि इकबालप्रीत सिंह उर्फ बुच्ची रमनदीप बग्गा उर्फ कनाडाई का करीबी सहयोगी है, जो पंजाब में 2016-2017 लक्षित हत्याओं के मामले में यूएपीए के आरोपों के तहत तिहाड़ जेल में बंद है. गिरफ्तार किये गये मॉड्यूल के चारों सदस्यों की पहचान गुरविंदर उर्फ शेरा, गुरप्रीत सिंह, रंजीत सिंह और जगजीत उर्फ जश्न के तौर पर हुई है.
गुरविंदर उर्फ शेरा पहले 2022 में लक्षित हत्या की साजिश में शामिल था, जिसे तब उसकी गिरफ्तारी से टाल दिया गया था. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि शेरा और उसके साथी इकबालप्रीत उर्फ बुची के निर्देश पर पंजाब में सनसनीखेज अपराध करने की योजना बना रहे थे.
- Gwalior News: निगम परिषद की बैठक में टेंडर पर जमकर हंगामा, सभापति ने पुनर्विचार निरस्त करने के दिए निर्देश
- दिल्ली चुनाव के Exit Poll पर एक्टर का विवादित बयान, विपक्ष के नेता को कहा बेवकूफ
- 1, 2 नहीं बिछ गई 8 लाशें: दूषित भोजन ने निगल ली आठ जिंदगी, नजारा देख थर्रा उठा इलाका
- Bihar News: दरभंगा में 2 दिवसीय कृषि यांत्रिकरण किसान मेला का हुआ उद्घाटन
- सावधान हो जाइए! नेकबैंड फटने से युवक की मौत, बुरी तरह झुलसी सीने और पेट की खाल, जानिए दिल दहला देने वाली घटना