जालंधर. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक तरफ जहां नशों के खिलाफ जंग की शुरूआत की है तो दूसरी तरफ इस कार्य को अंजाम देने के लिए पंजाब पुलिस ने भी पूरी कमर कस ली है। पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव ने इस संबंध में फील्ड में तैनात सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश भेज कर कहा कि वे नशों के खिलाफ जंग को तेज करें और नशों का कारोबार करने वाले किसी भी तस्कर या व्यक्ति के विरुद्ध नरमी न की जाए।


डी.जी.पी. के निर्देशों के बाद फील्ड में तैनात पुलिस कमिश्नरों, एस.एस.पीज. व अन्य पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्राधिकार में आते इलाकों में नशा तस्करों के खिलाफ एक तरफ तो कार्रवाई शुरू कर दी है तो दूसरी तरफ समाज का सहयोग लेने के लिए लोगों को भी इस मुहिम के साथ जोड़ा जा रहा है।

डी.जी.पी. गौरव यादव ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि उन्हें अपने-अपने क्षेत्राधिकार में हर हाल में नशों की बिक्री को रोकना है। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों/कर्मचारियों के क्षेत्रों में नशों की बिक्री होती हुई पाई गई तो उसके लिए उन्हें जिम्मेदार माना जाएगा। उन्होंने कहा कि वे मासिक बैठकों में नशों के खिलाफ फील्ड अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई की रिपोर्ट विशेष रूप से लेंगे।

डी.जी.पी. गौरव यादव
उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब को नशा मुक्त बनाने का जो स्वप्न दिया है उसमें पंजाब पुलिस को सबसे ज्यादा योगदान डालना है। नशा तस्करों की रीढ़ की हड्डी को तोड़ने के लिए पंजाब पुलिस पूरी तैयार है। नशा बिक्री वाले क्षेत्रों में विशेष रूप से नजर रखी जाएगी और छापे भी मारे जाएंगे। पुलिस इस बात को यकीनी बनाएगी कि सीमावर्ती क्षेत्रों में नशों की सप्लाई चेन को तोड़़ा जाए। इस संबंध में पंजाब पुलिस द्वारा सीमा सुरक्षा बल के साथ तालमेल बैठाते हुए आगे बढ़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए समाज का सहयोग अनिवार्य है। पुलिस अधिकारियों द्वारा इसके लिए जनता के साथ बैठकें की जाएंगी। इसके लिए पुलिस ने देहाती क्षेत्रों में बैठकें जनता के साथ शुरू कर दी हैं। देहाती क्षेत्रों में पंचायतों का सहयोग भी लिया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों को भी इसमें शामिल किया जा रहा है।