चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल अमनदीप कौर को सेवा से बर्खास्त कर दिया। उसे बठिंडा ज़िले में 17.71 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया। अमनदीप कथित तौर पर ड्रग तस्करी में शामिल थीं और लग्जरी जीवनशैली जी रही थी। पंजाब पुलिस ने उसकी एसयूवी को भी ज़ब्त किया है।
इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IGP) सुखचैन सिंह गिल ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल अमनदीप कौर चक्क फतेह सिंह वाला की रहने वाली है। उसे बर्खास्त कर दिया गया है। पहले वह मानसा में तैनात थी, लेकिन बाद में उसे बठिंडा के पुलिस लाइन्स में अटैच कर दिया गया था।
आईजीपी गिल ने कहा कि यह कार्रवाई मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों के अनुसार की गई है। मुख्यमंत्री ने राज्य में नशे के खिलाफ युद्ध नशेयां विरुद्ध नाम से एक अभियान चलाया है। इसी अभियान के तहत यह कार्रवाई हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अमनदीप कौर की उन संपत्तियों की भी जांच करेगी जो उसने अपराध के जरिए हासिल की हैं। कानून के अनुसार उन संपत्तियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

अमनदीप कौर को उस समय गिरफ्तार किया गया जब राज्य सरकार का नशा विरोधी अभियान चल रहा था। पुलिस और एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) को एक गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर उन्होंने अमनदीप कौर की महिंद्रा थार एसयूवी को बठिंडा में बादल फ्लाईओवर के पास रोका। यह घटना बुधवार शाम को हुई।
17.71 ग्राम चिट्टा मिला
डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) (सिटी-1) हरबंस सिंह ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से 17.71 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) मिली। उन्होंने यह भी बताया कि उसकी थार को जब्त कर लिया गया है। अमनदीप कौर अपने शानदार रहन-सहन के कारण पहले भी अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कर चुकी थी। वह अक्सर अपनी थार के साथ इंस्टाग्राम पर रील्स पोस्ट करती थी, जहां उसके 30,000 फॉलोअर्स हैं। पता चला है कि जब अमनदीप को चेकिंग के लिए रोका गया, तो उसने कुछ व्हाट्सएप मैसेज, चैट और तस्वीरें दिखाईं। इनसे वह यह साबित करने की कोशिश कर रही थी कि उसके एक सीनियर आईपीएस अधिकारी के साथ अच्छे संबंध हैं।
- फिक्की ने विदेश व्यापार महानिदेशालय को लिखा पत्र, RODTEP योजना के विस्तार की उठाई मांग
- CM डॉ मोहन ने भगवान विष्णु वराह के किए दर्शन: मंदिर में की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की
- ‘कलेक्शन पूछने के लिए बुलाई होगी बैठक’, तेजस्वी यादव को सता रही है CM नीतीश की चिंता, कहा- कोई और चला रहा है बिहार
- भोपाल लव जिहाद मामले में बुलडोजर की एंट्री: क्लब 90 रेस्टोरेंट के अवैध निर्माण को गिराया, प्रशासन ने किया सील
- CG Crime News : महिला स्वास्थ्यकर्मी ने अपने सहयोगी पर लगाया दुष्कर्म का गंभीर आरोप, आरोपी गिरफ्तार