पंजाब पुलिस 15 अगस्त के मद्देनजर पूरी तरह अलर्ट पर है। पुलिस सभी शहरों व अन्य मुख्य जगहों पर फ्लैग मार्च निकाल रही है। DGP पंजाब गौरव यादव ने रोपड़ रेंज के सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।
पंजाब पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पूर्व राज्य में लगातार कई ऑपरेशन चलाए। इसके तहत कई संदिग्ध लोगों को राउंड-अप करने समेत नशा तस्करी के कई आरोपी गिरफ्तार किए गए। साथ ही सीमावर्ती जिलों से ड्रोन के जरिए पंजाब में आई नशा सामग्री और अन्य मामलों में हथियार भी बरामद किए गए हैं।
DGP पंजाब गौरव यादव ने सभी पुलिस अधिकारियों को बेहतर समन्वय के साथ रूटीन की ड्यूटी समेत अन्य सभी प्रकार की गतिविधियों पर बारीक नजर रखने के निर्देश दिए हैं। सभी जिला पुलिस के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर समूचे पंजाब में मजबूत सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए है। किसी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत सतर्कता के साथ कार्रवाई करने ही हिदायतें भी दी गई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा DGP के साथ कई मामलों संबंधी विचार-विमर्श भी किया गया।
- KGMU में वेंटिलेटर ना मिलने से मरीज की मौत, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लिया एक्शन, मामले की जांच करने के दिए निर्देश
- छात्रा से गैंगरेप मामले में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी डिप्टी रेंजर बनवारी सिंह निलंबित
- शौक बड़ी चीज है! पत्नी से झगड़े के बाद पति ने घर के बाहर फेंका दहेज का सामान, मिट्टी तेल डालकर लगा दी आग, फिर खड़े होकर पीता रहा सिगरेट
- कृषि विभाग के अधिकारी पर गिरी निलंबन की गाज, खाद वितरण की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई
- भाजपा नेता का अश्लील VIDEO वायरल, वीडियो कॉल पर अंग प्रदर्शन करने की मांग, महिला सभासदों ने दर्ज कराई शिकायत