बठिंडा. गांव बल्लुआना में सुरक्षा मिलने के बाद एक मुर्गा चर्चा का विषय बना है. दरअसल, गांव में मुर्गों की लड़ाई की प्रतियोगिता के दौरान मुर्गे से क्रूरता करने के आरोप में पुलिस ने दो सप्ताह पहले गांव के ही राजविंदर सिंह, जगसीर सिंह और गुरजीत के खिलाफ केस दर्ज किया था. 23 जनवरी को राजविंदर को गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद मुर्गा केस प्रापर्टी बन गया.
पुलिस ने कुछ दिन तक मुर्गे को थाने में रखा था. पुलिस देखभाल करने के साथ-साथ दाना भी डालती थी. अब पुलिस ने उसकी देखभाल की जिम्मेदारी उसी गुरजीत सिंह को दे दी है, जिस पर क्रूरता करने का आरोप है. यही नहीं, यह मुर्गा पुलिस के लिए भी टेंशन बना है. पुलिस को उसे केस की हर सुनवाई पर अदालत में पेश करना पड़ता है. मुर्गे की सुरक्षा जिम्मेदारी पुलिस की है, लेकिन इस समय देखभाल गुरजीत ही कर रहा है. असली मालिक भी गुरजीत है और वह ही मुर्गे को प्रतियोगिता में लेकर गया था. उस आरोप है कि उसने मुर्गे से क्रूरता भरा व्यवहार किया है और उसकी लड़ाई भी करवाई.
थाना सदर के एसएचओ बलविंदर सिंह ने मीडिया को बताया कि मुर्गे को उसके मालिक के हवाले कर दिया गया है, लेकिन उसको हिदायत की गई है कि वह मुर्गे की संभाल करे और उसके खाने-पीने का पूरा ध्यान रखे. उन्होंने बताया कि जब उनको मुर्गे को पेश करने के आदेश जारी किए जाएंगे तो वह उसे ले जाकर अदालत में पेश करेंगे.
- ‘मां को छठी मइया ने अपने पास बुला लिया’, शारदा सिन्हा की मौत से टूटा बेटे अंशुमान का दिल, लालू-तेजस्वी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
- अंबेडकर अस्पताल में आग लगने की घटना में मरीज और डॉक्टर सुरक्षित, स्वास्थ्य मंत्री ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, 3 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
- प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई बहू, सास को ईंट से कुचलकर उतारा मौत के घाट, पुलिस को गुमराह करने इन पर लगाया आरोप
- महिला विधायक का अनोखा अंदाज: बुलडोजर पर सवार होकर मेला देखने पहुंचीं, VIDEO VIRAL
- ‘पहिले-पहिले हम कइनी छठ माई बरती तोहार…’, अमर हुईं पद्मभूषण शारदा सिन्हा, PM मोदी और सीएम नीतीश ने जताया दुख