Punjab News . अमृतपाल सिंह के पंजाब में होने की संभावना है. अमृतपाल के पंजाब में होने के दावे के बाद पंजाब पुलिस होशियारपुर में सर्च ऑपरेशन चला रही है. बताया जा रहा है कि अमृतपाल पंजाब पुलिस को एक बार फिर चकमा देने में कामयाब हो गया. इस बीच अमृतपाल सिंह का प्लान भी सामने आया है. 

सूत्रों के मुताबिक वह जालंधर में किसी विदेशी चैनल को इंटरव्यू देने आ रहा था. जिसमें अपनी पूरी बात रखने के बाद वह सरेंडर कर सकता था. इससे पहले ही पुलिस को उसकी भनक लग गई. हालांकि, फिलहाल पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

रिपोर्ट के अनुसार, जिस इनोवा कार में अमृतपाल के होने के शक जताया गया था, वह कार मरनियां कलां के पास फगवाड़ा-होशियारपुर हाइवे के पास मिली. इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दी है. यहां के गांवों और खेतों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. बताया गया है कि इंटेलिजेंस को कहीं से यह सूचना मिली थी कि अमृतपाल होशियारपुर में है. हालांकि अभी पुलिस ने यह जानकारी नहीं दी है कि उसे यह इनपुट कहां से मिला है.

वहीं इस मामले में आज फिर हाईकोर्ट में सुनवाई है. हाईकोर्ट ने कल की सुनवाई में अमृतपाल के वकील से उसके हिरासत में होने का एफिडेविट देने को कहा था. वहीं पंजाब पुलिस के IG लेवल के अफसर से अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.

अमृपतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर का एक इंटरव्यू सामने आया है. इंटरव्यू में किरणदीप कौर ने साफ कर दिया है कि वह अमृतपाल सिंह के धर्म के रास्ते पर चलने से प्रभावित हुई थी. विदेश में नौकरी छोड़ कर उसने अमृतपाल सिंह से विवाह किया. अमृतपाल जिस राह पर चल रहा वह उसका साथ हमेशा देती रहेगी.