जालंधर. पंजाब को नशामुक्त बनाने के मकसद से राज्य की पुलिस ने गांवों में अपनी टीमें भेज कर नौजवानों को एकजुट करने का कार्य शुरू कर दिया है।
पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव के निर्देशों पर पंजाब पुलिस की टीमें गांवों में जा रही हैं और वे नशों के खिलाफ नौजवानों को स्वास्थ्य गतिविधियों में संलग्न करने में जुट गई हैं। पंजाब पुलिस के जिला स्तरीय अधिकारी इन टीमों का निरीक्षण कर रहे हैं।
डी.जी.पी. गौरव यादव के अनुसार नौजवानों को एकजुट करने का एक उद्देश्य नशा तस्करों को काबू करना है। उन्होंने कहा कि बड़े नशा तस्करों को काबू करने के लिए जनता के साथ तालमेल बनाने के लिए पुलिस टीमों को गांवों में भेजने का फैसला लिया गया। इससे देहाती क्षेत्रों में नशों पर रोक लगाने में मदद तो मिलेगी परंतु साथ ही नशा तस्करों के ऊपर दबाव भी काम करेगा कि देहाती क्षेत्रों में पुलिस टीमें सक्रिय हैं।
उन्होंने कहा कि नशों का जाल पिछले कई वर्षों से राज्य में फैला हुआ है और पंजाब पुलिस ने पिछले डेढ़ वर्षों में नशों के फ्रंट पर भारी सफलताएं हासिल की हैं। नशा तस्करों पर पुलिस का दबाव बना हुआ है और पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों सहित सभी इलाकों में बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों को जब्त किया है। पंजाब पुलिस द्वारा सीमा पार से ड्रोन की मार्फत आ रहे नशीले पदार्थों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि सीमा पार बैठे तस्कर भारतीय क्षेत्रों में काम कर रहे तस्करों के साथ सांठगांठ बनाए हुए हैं और इस गठजोड़ को तोडऩे के लिए ही पंजाब पुलिस प्रयत्नशील है।
- ‘AAP मतलब अवैध आमदनी वाली पार्टी’, केंद्रीय मंत्री अमित शाह का केजरीवाल पर करारा प्रहार, कहा- 5 फरवरी आप-दा को विदाई देने नरेलावासी संकल्पित
- नशे की हालत में राष्ट्रीय ध्वज फहराने स्कूल पहुंचे हेडमास्टर, ग्रामीणों से विवाद के बाद पहुंची पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Rajasthan News: पुलिस मुख्यालय में बम की झूठी सूचना से मचा हड़कंप, एक आरोपी गिरफ्तार
- नगर पालिका लोरमी : भाजपा ने दो बार के पार्षद सुजीत को मैदान में उतारा, कांग्रेस ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल दास पर खेला दांव
- पूरी होगी वर्दी की चाह! 7 साल बाद SI के इतने पदों पर होगी बंपर भर्ती, PSC की तरह होगी परीक्षा