जालंधर. पंजाब को नशामुक्त बनाने के मकसद से राज्य की पुलिस ने गांवों में अपनी टीमें भेज कर नौजवानों को एकजुट करने का कार्य शुरू कर दिया है।
पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव के निर्देशों पर पंजाब पुलिस की टीमें गांवों में जा रही हैं और वे नशों के खिलाफ नौजवानों को स्वास्थ्य गतिविधियों में संलग्न करने में जुट गई हैं। पंजाब पुलिस के जिला स्तरीय अधिकारी इन टीमों का निरीक्षण कर रहे हैं।
डी.जी.पी. गौरव यादव के अनुसार नौजवानों को एकजुट करने का एक उद्देश्य नशा तस्करों को काबू करना है। उन्होंने कहा कि बड़े नशा तस्करों को काबू करने के लिए जनता के साथ तालमेल बनाने के लिए पुलिस टीमों को गांवों में भेजने का फैसला लिया गया। इससे देहाती क्षेत्रों में नशों पर रोक लगाने में मदद तो मिलेगी परंतु साथ ही नशा तस्करों के ऊपर दबाव भी काम करेगा कि देहाती क्षेत्रों में पुलिस टीमें सक्रिय हैं।
उन्होंने कहा कि नशों का जाल पिछले कई वर्षों से राज्य में फैला हुआ है और पंजाब पुलिस ने पिछले डेढ़ वर्षों में नशों के फ्रंट पर भारी सफलताएं हासिल की हैं। नशा तस्करों पर पुलिस का दबाव बना हुआ है और पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों सहित सभी इलाकों में बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों को जब्त किया है। पंजाब पुलिस द्वारा सीमा पार से ड्रोन की मार्फत आ रहे नशीले पदार्थों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि सीमा पार बैठे तस्कर भारतीय क्षेत्रों में काम कर रहे तस्करों के साथ सांठगांठ बनाए हुए हैं और इस गठजोड़ को तोडऩे के लिए ही पंजाब पुलिस प्रयत्नशील है।
- Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ में विदेशी कुत्तों पर सट्टा; 81 गिरफ्तार
- पॉवर सेंटर : हुनरमंद अफसर… फेरबदल… एक्सटेंशन… हिमाकत… गांजा-गांजा… नहले पर दहला… तीन मंत्री!…- आशीष तिवारी
- Bihar News: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का कहर, अगले 96 घंटे हैं भारी
- Raipur Crime : चोरों ने जैन मंदिर में बोला धावा, कीमती कलश, छत्र समेत अन्य आभूषणों पर किया हाथ साफ…