चंडीगढ़, पंजाब। आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास के यूपी स्थित घर पर पंजाब पुलिस पहुंची है. इसकी जानकारी खुद कुमार विश्वास ने ट्वीट करके दी है. अपने ट्वीट में कुमार विश्वास ने लिखा, ‘सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है. एक समय, मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए @BhagwantMann को आगाह कर रहा हूं कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताक़त से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा. देश मेरी चेतावनी याद रखे!’ कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा.

कुमार विश्वास ने पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल के खिलाफ दिया था विवादित बयान

गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कई बयान दिए थे, जो सुर्खियों में रहे थे. दरअसल कवि कुमार विश्वास ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अरविंद केजरीवाल सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल से मैंने कई बार कहा था कि अलगाववादी संगठनों और देश से बाहर की ताकतों का साथ मत ले, लेकिन तब उसने कहा था कि सब हो गया है, तू चिंता मत कर. केजरीवाल ने कहा था कि कैसे सीएम बनेगा, उसके पास इसका भी फॉर्मूला तैयार है. कुमार विश्वास ने आगे कहा कि या तो सीएम बनेगा या पपेट बना लेगा. एक दिन मुझसे कहता है कि मैं पंजाब का सीएम बनूंगा, मैंने कहा कि अलगाववादी ताकतें देश को तोड़ रही हैं, तो कहता है कि तो क्या हुआ नहीं तो मैं स्वतंत्र देश का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा. हालांकि केजरीवाल ने इस पर पलटवार करते हुए खुद को स्वीट आतंकी कहा था, जो लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल खुलवाता है.

BREAKING: जहांगीरपुरी में होने वाली MCD की बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, यथास्थिति बनाए रखने का आदेश

किस मामले में पुलिस पहुंची, अभी तक साफ नहीं

आम आदमी पार्टी के खिलाफ टिप्पणियों के मामले में अब पंजाब पुलिस मशहूर कवि कुमार विश्वास के घर पहुंच गई है. विश्वास ने खुद घर पहुंची पुलिस की तस्वीरें पोस्ट की हैं. हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ कि विश्वास के खिलाफ क्या केस दर्ज किया गया है. बता दें कि पंजाब पुलिस की तरफ से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ बयानबाजी को लेकर मोहाली स्थित साइबर क्राइम सेल में ताबड़तोड़ केस दर्ज किए जा रहे हैं. इससे पहले दिल्ली में बीजेपी के नेता तेजिंदर बग्गा, दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल पर भी केस दर्ज हो चुका है. इन मामलों में भी पंजाब पुलिस जांच के लिए दिल्ली पहुंची थी.

दिल्ली के जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने के लिए चलेगा बुलडोजर, MCD ने मांगे 400 जवान