पंजाब पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद में दवा कंपनी गलास फार्मास्यूटिकल के गोदाम सहित अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारकर 14.72 लाख से ज्यादा प्रतिबंधित गोलियां बरामद की हैं।

पुलिस ने नशे के खिलाफ की गई इस कार्रवाई में उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब के तरनतारन से 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी कंपनियों के बिलों के जरिये प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई गुजरात से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब के कई हिस्सों में कर रहे थे।
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और एडीसीपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमेंं लगातार छापे मार रहीं हैं। इस मामले में बड़ी संख्या में प्रतिबंधित गोलियां और कैप्सूल बरामद किए हैं। आरोपियों में से दो जेल में बंद हवालाती थे, जिन्हें प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लिया गया है।
पंजाब से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान तरनतारन की पट्टी तहसील के बलजिंदर सिंह, आकाश सिंह, सुरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह और हरिके निवासी मेजर सिंह के रूप में हुई है। मेजर सिंह गोइंदवाल जेल में बंद था और वहीं से मोबाइल के जरिए सारा नेटवर्क ऑपरेट कर रहा था।
पुलिस ने मेजर सिंह को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर काबू कर पूछताछ की तो उसने माना कि वह उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित कोसीकलां के सचिन कुमार से प्रतिबंधित दवाओं की खेप मंगवा आगे सप्लाई कर रहा है। पुलिस कमिश्नर भुल्लर ने बताया कि जैसे ही पुलिस ने सचिन को हिरासत में लिया, तो उसने बताया कि मानसा की जेल में बंद उसका साथी योगेश उर्फ रिंकू भी मोबाइल से जरिए गुजरात की दवा कंपनी से प्रतिबंधित दवाएं मंगवा रहा है। सचिन और योगेश से की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने दिल्ली निवासी रेखा और उसके साथी मनीष को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने कंपनी के ठिकानों पर रेड की और प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल बरामद किए।
- आईजी की पुलिस अफसरों को तीन टूक : आम जनता से पुलिस का व्यवहार बेहतर हो, दुर्व्यवहार की शिकायत कतई बर्दाश्त नहीं, लापरवाह पुलिस कर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई….पढ़िए लंबित मामले, साइबर क्राइम पर क्या बोले IG संजीव शुक्ला…
- टाइगर को गच्चा देना मुश्किल नहीं नामुमकिन है: रफ्तार के राजा ने इस तरह किया जंगली सूअर का शिकार, STR का Video Viral
- औरंगजेब को नायक मानने वाले मानसिक रोगी, इसके इलाज का सबसे अच्छा सेंटर UP है, यहां आइए ना, हम बहुत अच्छे से उपचार करवाएंगे- योगी
- जुमे की नमाज हर सप्ताह होती है, स्थगित भी हो सकती है, लेकिन होली साल में एक बार होती है, संभल का वो अधिकारी पहलवान रहा है तो बयान भी उसी हिसाब का है : योगी
- छत्तीसगढ़ में उद्यमिता आयोग का होगा गठन : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की घोषणा, कहा – विकसित भारत और छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए अपनाएं स्वदेशी