Punjab News. बाजार में इन दिनों चाइना के मांझे की काफी चर्चा हो रही है. ये चर्चा इसकी खासियत के वजह से नहीं बल्कि इससे हो रहे नुकसान को लेकर हो रही है. क्योंकि ये मांझा (डोर) दूसरे मांझे की तरह नहीं है. ये मांझा आपकी उंगलियों को नुकसान पहुंचा सकता है. यहां तक की आपकी जान पर भी बन सकती है. सरकारें इस मांझे की बिक्री के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है. लेकिन फिर भी इसे बेचने वाले लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. नतीजन पंजाब पुलिस बाजारों में बिकने वाले इन मांझों को जब्त कर रही है.
दरअसल, जालंधर के मोहल्ला किशनपुरा के रामामंडी थाना अंतर्गत एक घर में से चाइना मांझे (डोर) के 3 बोरे और 3 पेटियां चाइना डोर के गट्टू बरामद किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि किशनपुरा में स्थित एक घर में गोदाम चाइना डोर छिपाकर रखी गई है.
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चाइना डोर बेचने वाले पर शिकंजा कसा और उक्त घर में छापा मारा। जहां से पुलिस ने चाइना डोर के 3 बोरे और 3 पेटियां चाइना डोर के गट्टू बरामद किया है. पुलिस ने उक्त बोरे अपने कब्जे में लिए और गोदाम के मालिक के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.
क्या होता है चाइनीज मांझा या चाइना डोर ?
अपनी पतंग को कटने से बचाने के लिए लोग चाइना की डोर (मांझा) का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन चाइना का ये मांझा सिर्फ आकाश में उड़ते पंछियों को ही घायल नहीं करता, बल्कि जरा सा टकराव होने पर आपकी उंगलियों को भी नुकसान पहुंचा सकता है.
कैसे बनाया जाता है चाइनीज मांझा ?
चाइनीज मांझा दूसरे मांझों की तरह धागों से नहीं बनता है. ये नायलॉन और एक मैटेलिक पाउडर से मिलकर बनाया जाता है. जो कि प्लास्टिक जैसा लगता है और स्ट्रेचेबल होता है. जब इसे खींचते हैं तो यह टूटने की बजाय बढ़ जाता है.
बता दें कि पंजाब के अलावा छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों के बाजारों में भी चाइनीज मांझा बिक रहा है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक