चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के साथ संयुक्त ऑपरेशन के तहत जम्मू-कश्मीर के राजौरी से 1.64 करोड़ रुपए की ड्रग मनी बरामद की है. ड्रग मनी से भरे दो बैग बरामद किए गए हैं. यह ड्रग मनी कथित तौर पर अमृतसर ग्रामीण पुलिस की तरफ से 26 अगस्त 2021 को जब्त किए गए 17 किलो हेरोइन से संबंधित बताई जा रही है.

1.64 करोड़ रुपए की ड्रग मनी बरामद

डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता ने बताया कि जांच के दौरान इसी ड्रग रैकट में पकड़े गए आरोपी सोनू ने खुलासा किया था कि उसने जम्मू-कश्मीर के नौशहरा इलाके के नशा तस्करों से नशे की खेप ली थी, जिनकी पहचान सिकंदर हयात और जफर हुसैन के तौर पर की गई है. जांच में यह भी पाया गया है कि सारा नेटवर्क जेल में बंद तस्कर चला रहे थे.

ओलंपिक पदक विजेताओं के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह बने शेफ, देशी घी में बनाएंगे व्यंजन

डीजीपी ने कहा कि सोनू से मिली जानकारी पर पंजाब से एक पुलिस टीम नौशहरा भेजी गई, जो 29 अगस्त, 2021 को सिकंदर और जफर को गिरफ्तार करने में कामयाब रही. बाद में सिकंदर और जफर के खुलासों और पंजाब की पुलिस टीमों ने नौशहरा स्थित उनके घर से 29.5 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की. उन्होंने कहा सिकंदर और जफर की तरफ से दी जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बीते शनिवार को 4 किलो और हेरोइन बरामद की थी. इसे कार के दरवाजों में छिपाया गया था.

14 सितंबर को कैथ लैब पटियाला का होगा उद्घाटन, लोगों को इलाज में होगी आसानी

ड्रग मनी बरामद

डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि जांच के दौरान दोनों ने ड्रग मनी के बारे खुलासा किया, जो उनके तीसरे साथी मंजूर हुसैन ने अपने घर छिपाई हुई थी. अमृतसर (ग्रामीण) पुलिस द्वारा मुहैया करवाई गई जानकारी पर कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना के साथ एक जांच मुहिम शुरू की, जिसके तहत पुलिस दो थैलों में से 1,64,70,600 रुपए की ड्रग मनी बरामद करने में कामयाब रही.

FIR Filed on 38 Celebrities for Alleged Disclosure of Identity of Rape Victim

पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश के लिए जांच जारी

SSP गुलनीत सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने थाना नौशहरा में धारा 17, 21 गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम) एक्ट के अंतर्गत एफआईआर नंबर 184/2021 दर्ज की है और हेरोइन की तस्करी और सप्लाई से संबंधित पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश के लिए जांच जारी है.