खन्ना. खन्ना पुलिस ने राजस्थान में जाली करंसी तैयार करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 2 सदस्यों और पंजाब में इसकी सप्लाई करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
गिरफ्तार सदस्यों के पास से 15 लाख, 5 हजार रुपए के नकली करंसी बरामद किए गए हैं. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कमलजीत सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी समराला, हनी भारद्वाज पुत्र चरण दास निवासी जिला लुधियाना, मनोज कुमार उर्फ विजय पुत्र हंसराज निवासी राजस्थान व मदन लाल पुत्र बुद्ध राम निवासी राजस्थान के रूप में हुई थी.
इसकी जानकारी देते हुए खन्ना के एस.एस.पी. अमनीत कोंडल ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने 13 अप्रैल को नाकाबंदी के दौरान समराला के रहने वाले 2 लोगों कमलजीत सिंह व हनी भारद्वाज से 67500 रुपए के नकली करंसी के साथ गिरफ्तार किया था.
इन दोनों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि राजस्थान के बीकानेर जिले के रहने वाले मनोज कुमार और मदन लाल मास्टरमाइंड हैं, जो जाली नोट तैयार कर उन्हें सप्लाई के लिए देते हैं। पुलिस ने इन दोनों की गिरफ्तारी वारंट हासिल करने अजमेर से मनोज व उसके साथी मदन लाल को गिरफ्तार कर उनके पास से 14 लाख, 20 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए.
जाली करंसी तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला लैपटॉप, प्रिंटर और दस्तावेज भी पुलिस ने बरामद किए हैं. एस.एस.पी. ने बताया कि कहा कि समराला के दो युवक का संपर्क राजस्थान में बैठे मास्टरमाइंड लोगों से सोशल मीडिया के जरिए हुआ था.
इन लोगों ने लालच देकर समराला के युवकों को अपने संपर्क में आने का झांसा दिया और नकली नोट सप्लाई करने के लिए इनका इस्तेमाल करने लगे। इस गिरोह के कुछ और लोग भी पुलिस के राडार पर हैं.
- MP Weather: प्रदेश में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, दिन-रात के तापमान में तेजी से गिरावट, हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा
- UP WEATHER UPDATE : बढ़ने वाली है ठिठुरन, तापमान में गिरावट की संभावना, कोहरे की चपेट में रहेगा प्रदेश
- ‘नीतीश कुमार को …हमने पैदा किया है’, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को लेकर दिया विवादित बयान
- ‘उद्धव ठाकरे का हुआ दैत्यों वाला हश्र…’, महाराष्ट्र में महायुति की जीत पर बोलीं कंगना रनौत, जानिए क्यों Uddhav Thackeray से इतनी नफरत करतीं हैं Kangana Ranaut
- सपा की साइकिल पंचर हो गई है, अखिलेश यादव सैफई जाएं और उसे गैराज में खड़ा कर दें- केशव प्रसाद मौर्य