अबोहर। अबोहर के ड्रग इंस्पेक्टर शीशन मितल की शिकायत पर थाना नंबर 2 की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में नशीली दवाएं सप्लाई करने वाले एक युवक की बाइक से लाखों रुपए की ड्रग मनी और सैकड़ों नशीली गोलियां बरामद की हैं. आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

बताया जाता है कि उक्त युवक एमआर (मेडिकल रिप्रजेंटेटिव) होने की आड में यह दवाएं सप्लाई करता था. जानकारी के अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर शीशन कुमार मित्तल ने पुलिस को सूचना दी कि आर्य नगर गली नंबर 8 का रहने वाला विकास कुमार पुत्र साहिब राम मेडिकल रिप्रजेंटेटिव की आड़ में शहर के मेडिकल स्टोरों जाकर नशीली गोलियां बेचता है. जब पुलिस ने उसके घर दबिश दी तो विकास घर से गायब था, जबकि उसके घर के बाहर खड़ी बाइक की चेकिंग करने पर उसमें से 590 नशीली गोलियां और 11 लाख 38 हजार 500 रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई. जिस पर पुलिस ने विकास कुमार के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 22, 61, 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.