पंजाब के पुलिसकर्मी का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस फोटो में एक पुलिसकर्मी का नशा करते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी एक खाट पर बैठा दिखाई दे रहा है। इस दौरान वो चिट्टे का सेवन कर रहा है। इस दौरान वहां मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने उसका फोटो खींच लिया। पुलिसकर्मी की पहचान होशियारपुर में एक वरिष्ठ राजनीतिक नेता के गनमैन प्रवीण कुमार के रूप में की गई है।
होशियारपुर के विशेष पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने बताया कि प्रवीण कुमार को तुरंत सुरक्षा ड्यूटी से हटाकर पुलिस लाइन में ट्रांसफर कर दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हम वीडियो की गहराई से जांच कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उसके परिवार ने उसे पहले ही एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था।

सरकार का नशा खत्म करने पर फोकस
हाल के वर्षों में सरकार का फोकस नशा करने वाले पीड़ितों को जेल भेजने की बजाय नशा मुक्ति केंद्रों में भेजने पर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक 10,000 से अधिक नशा करने वालों को पुनर्वास केंद्रों या OOAT (आउट पेशेंट ओपिओइड असिस्टेड ट्रीटमेंट) क्लीनिकों में रजिस्टर कराया गया है। OOAT क्लीनिक में नशा करने वालों को दवाइयां दी जाती हैं ताकि वे नशे की लत से छुटकारा पा सकें। सरकार नशा करने वालों को सामान्य जीवन में वापस लाने की कोशिश कर रही है।
- बिहार की सियासत में परिवारवाद की बहार, रमा देवी और लवली आनंद बनीं टिकट की दावेदार
- गौ तस्करी पर पुलिस का शिकंजा : 4 पिकअप में ठूंसकर मवेशियों को ले जा रहे थे बूचड़खाने, 9 अंतरराज्यीय पशु तस्कर गिरफ्तार
- सीएम डॉ मोहन से मिले कंप्यूटर बाबा: गौमाता को राजमाता का दर्जा देने की मांग, इन मुद्दों पर भी की चर्चा
- डिप्रेशन में है INDI गठबंधन, जनता ने नकार दिया जंगलराज, इस बार बिहार में कौन करेगा राज, जानें क्या बोले दिलीप जायसवाल
- ये हत्या है या आत्महत्या? संदिग्ध परिस्थितियों में डिप्टी CMO की मिली लाश, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी खाकी