मुक्तसर. पंजाब के मुक्तसर में प्रॉपर्टी डीलर एवं क्लोनाइजर यूनियन के सदस्यों ने अलग अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. यूनियन के सदस्यों ने सोमवार को अपने कपड़े उताकर डीसी दफ्तर के गेट पर टांग दिए. उनके हाथ में भिक्षा पात्र था. अर्धनग्न अवस्था में प्रॉपर्टी डीलर्स ने सडक पर बैठकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. पिछले दो वर्षों में तीन बार क्लेक्टर रेट बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर संघर्षरत प्रॉपर्टी डीलर व क्लोनाइजर यूनियन के सदस्य सोमवार को कोटकपूरा रोड से रोष प्रदर्शन करते हुए डीसी दफ्तर पहुंचे.
प्रॉपर्टी डीलरों के हाथों में भिक्षा पात्र थे और डीसी दफ्तर के मुख्य गेट सामने पहुंचे जहां उन्होंने अर्धनग्न होकर अपने कपड़े डीसी दफ्तर के गेट पर टांग दिए और सरकार के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रॉपर्टी डीलरों ने जय श्रीराम नाम का जाप भी किया.

यूनियन अध्यक्ष अशोक चुघ व उपाध्यक्ष करमजीत करमा ने बताया कि उनकी मांगें पूरी न होने तक ये धरना जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि वे पिछले कई दिनों से संघर्ष कर रहे हैं, मगर सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही. संघर्ष के अगले एक्शन के तहत अब वे अपना रक्त निकलवाकर डीसी दफ्तर के परिसर में उड़ेलेंगे ताकि प्रशासन व सरकार को शर्मिंदगी का अहसास कराया जा सके. यही नहीं कल गिद्दड़बाहा पंचायती चुनाव दौरान घर-घर जाकर रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ प्रचार किया जाएगा.
- Samastipur Wife Kills Husband : प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, पिता ने बताई दिल दहला देने वाली सच्चाई
- Asia Cup 2025 में IND vs PAK मैच पर नया बवाल, क्या रद्द हो जाएगा मुकाबला?
- Saheli Smart Card: DTC बस में फ्री सफर करने के लिए महिलाओं को बनवाना होगा सहेली स्मार्ट कार्ड, जानें कैसे बनवा सकते हैं ये, किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत?
- ‘जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत तिन तैसी’, मानसून सत्र के दौरान पाबंदियों पर CM डॉ मोहन का बड़ा बयान, जानें क्या कुछ कहा…
- बाहरवाली के लिए घरवाली का खात्मा! पति की प्रताड़ना से महिला की मौत, चुपचाप शव को दफनाया, अब कब्र से निकली लाश खोलेगी मौत का राज