मुक्तसर. पंजाब के मुक्तसर में प्रॉपर्टी डीलर एवं क्लोनाइजर यूनियन के सदस्यों ने अलग अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. यूनियन के सदस्यों ने सोमवार को अपने कपड़े उताकर डीसी दफ्तर के गेट पर टांग दिए. उनके हाथ में भिक्षा पात्र था. अर्धनग्न अवस्था में प्रॉपर्टी डीलर्स ने सडक पर बैठकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. पिछले दो वर्षों में तीन बार क्लेक्टर रेट बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर संघर्षरत प्रॉपर्टी डीलर व क्लोनाइजर यूनियन के सदस्य सोमवार को कोटकपूरा रोड से रोष प्रदर्शन करते हुए डीसी दफ्तर पहुंचे.
प्रॉपर्टी डीलरों के हाथों में भिक्षा पात्र थे और डीसी दफ्तर के मुख्य गेट सामने पहुंचे जहां उन्होंने अर्धनग्न होकर अपने कपड़े डीसी दफ्तर के गेट पर टांग दिए और सरकार के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रॉपर्टी डीलरों ने जय श्रीराम नाम का जाप भी किया.
यूनियन अध्यक्ष अशोक चुघ व उपाध्यक्ष करमजीत करमा ने बताया कि उनकी मांगें पूरी न होने तक ये धरना जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि वे पिछले कई दिनों से संघर्ष कर रहे हैं, मगर सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही. संघर्ष के अगले एक्शन के तहत अब वे अपना रक्त निकलवाकर डीसी दफ्तर के परिसर में उड़ेलेंगे ताकि प्रशासन व सरकार को शर्मिंदगी का अहसास कराया जा सके. यही नहीं कल गिद्दड़बाहा पंचायती चुनाव दौरान घर-घर जाकर रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ प्रचार किया जाएगा.
- Bihar Politics: 15 जनवरी से शुरू होगा एनडीए का मिशन 225, जानें क्या है नीतीश कुमार का निशाना
- Tata Motors जल्द पेश करने वाली है 4X4 SUVs, Tata Harrier EV से होगी शुरुआत…
- भिलाई में पशु क्रूरता का मामला : कार चालक ने डॉग पर चढ़ाई गाड़ी, FIR दर्ज
- ‘गोधरा कांड की तरह…’, संभल हिंसा पर भड़के गिरिराज सिंह ने कहा- वे देश को जलाना चाहते हैं
- सुसाइड से पहले भेजा 19 वॉयस मैसेज… फिर चलती ट्रेन में युवक ने लगाई फांसी, प्रेमिका पर ब्लैकमेलिंग का आरोप