मुक्तसर. पंजाब के मुक्तसर में प्रॉपर्टी डीलर एवं क्लोनाइजर यूनियन के सदस्यों ने अलग अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. यूनियन के सदस्यों ने सोमवार को अपने कपड़े उताकर डीसी दफ्तर के गेट पर टांग दिए. उनके हाथ में भिक्षा पात्र था. अर्धनग्न अवस्था में प्रॉपर्टी डीलर्स ने सडक पर बैठकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. पिछले दो वर्षों में तीन बार क्लेक्टर रेट बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर संघर्षरत प्रॉपर्टी डीलर व क्लोनाइजर यूनियन के सदस्य सोमवार को कोटकपूरा रोड से रोष प्रदर्शन करते हुए डीसी दफ्तर पहुंचे.
प्रॉपर्टी डीलरों के हाथों में भिक्षा पात्र थे और डीसी दफ्तर के मुख्य गेट सामने पहुंचे जहां उन्होंने अर्धनग्न होकर अपने कपड़े डीसी दफ्तर के गेट पर टांग दिए और सरकार के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रॉपर्टी डीलरों ने जय श्रीराम नाम का जाप भी किया.

यूनियन अध्यक्ष अशोक चुघ व उपाध्यक्ष करमजीत करमा ने बताया कि उनकी मांगें पूरी न होने तक ये धरना जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि वे पिछले कई दिनों से संघर्ष कर रहे हैं, मगर सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही. संघर्ष के अगले एक्शन के तहत अब वे अपना रक्त निकलवाकर डीसी दफ्तर के परिसर में उड़ेलेंगे ताकि प्रशासन व सरकार को शर्मिंदगी का अहसास कराया जा सके. यही नहीं कल गिद्दड़बाहा पंचायती चुनाव दौरान घर-घर जाकर रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ प्रचार किया जाएगा.
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के इन इलाके में आज शीतलहर चलने की संभावना, अगले दो दिनों में 3 डिग्री गिरेगा पारा
- Bihar Weather Report: बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, पटना का तापमान पांच डिग्री लुढ़का, जानें कब से पड़ेगी कड़ाके वाली ठंड
- MP Morning News: बिहार दौरे पर सीएम डॉ मोहन, चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भरेंगे हुंकार, पचमढ़ी में राहुल गांधी, राजधानी के कई इलाकों में बत्ती रहेगी गुल, भोपाल में श्री राम कथा और मुशायरे का आयोजन
- National Morning News Brief: डायबिटीज-मोटापे से जूझ रहे लोगों की अमेरिकी में NO ENTRY; गृहयुद्ध की आग में जल रहे माली में 5 भारतीय मजदूरों का अपहरण; जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 2 आतंकी ढेर; अब जीवन भर पाकिस्तान के फील्ड मार्शल रहेंगे असीम मुनीर
- 9 नवंबर का इतिहास : जर्मनी में गणतंत्र की घोषणा… कंबोडिया को फ्रांस से मिली आजादी… उत्तराखंड बना देश का 27वां राज्य… जानिए अन्य महत्पूर्ण घटनाएं
