पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) जल्द ही 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है. पिछले वर्ष यह परिणाम 18 अप्रैल को जारी किया गया था, इसलिए माना जा रहा है कि इस वर्ष भी परिणाम लगभग उसी तारीख के आसपास आएगा.
परिणाम जारी होने के बाद छात्र इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर देख सकेंगे. इसके अलावा, विद्यार्थी डिजीलॉकर पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
5वीं कक्षा के नतीजे घोषित
हाल ही में पंजाब सरकार ने 5वीं कक्षा के बोर्ड परिणाम जारी किए हैं. इस परीक्षा में कुल 3,00,575 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 2,99,204 यानी 99.54% छात्र पास हुए. केवल 1,710 छात्र फेल हुए.
लड़कों की संख्या 1,58,018 रही, जिनमें से 1,57,206 को अगली कक्षा में प्रमोट किया गया, जिससे पास प्रतिशत 99.48% रहा. लड़कियों की संख्या 1,42,481 रही, जिनमें से 1,41,844 पास हुईं, यानी 99.55%.

परीक्षा में 2,927 विशेष आवश्यकता वाले छात्र शामिल हुए, जिनमें से 2,896 सफल रहे. इनका कुल पास प्रतिशत 98.94% रहा. इनमें 1,755 लड़के और 1,169 लड़कियां थीं. लड़कों में से 1,741 पास हुए (पास प्रतिशत 99.20%) और लड़कियों में से 1,153 पास हुईं (पास प्रतिशत 98.63%). इस बार टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की गई है क्योंकि कई छात्रों ने 500 में से 500 अंक प्राप्त किए हैं.
8वीं कक्षा का रिजल्ट पहले ही हो चुका है घोषित
8वीं कक्षा का परिणाम 4 अप्रैल को घोषित किया गया था. इसमें कुल 2,90,471 छात्र बैठे, जिनमें से 2,82,627 पास हुए. लड़कों का पास प्रतिशत 96.49% और लड़कियों का 98.19% रहा.
पुनीत वर्मा ने परीक्षा में टॉप किया, जबकि नवजोत कौर दूसरे स्थान पर रहीं. बोर्ड के नियमों के अनुसार, समान अंक होने की स्थिति में छोटे उम्र के विद्यार्थियों को मेरिट में वरीयता दी जाती है.
- Hindustan Unilever ने बदला अपना इतिहास : पहली बार महिला के हाथ में सौंपी कंपनी की कमान, करोड़ों का मिलेगा पैकेज, जानें कितनी पढ़ी लिखी हैं प्रिया नायर
- डिजिटल पेमेंट पर लगेगा ताला? भारत के इस बड़े बैंक में नहीं होगा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन
- ‘कितनी अच्छी अंग्रेज़ी बोल रहे हैं, कहां से बोलना सीखा…,’ डोनाल्ड ट्रंप ने लाइबेरिया के राष्ट्रपति की अंग्रेजी पर की तल्ख टिप्पणी, अफ्रीकी देश हुए नाराज, देखें वीडियो
- सरेंडर नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार ने दी बड़ी सौगात, नसबंदी करवाने वालों के घर गूंजेगी टेस्ट ट्यूब बेबी की ‘किलकारियां’
- Son Of Sardaar 2 का मजेदार ट्रेलर रिलीज, एक लड़की की शादी कराने के लिए उसके माता-पिता बनेंगे Mrunal Thakur और Ajay Devgn …