फिरोजपुर. फिरोजपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना के बाद, ट्रेन को कासूबेगू स्टेशन पर रोक दिया गया. सुबह 7:30 बजे फिरोजपुर से रवाना हुई ट्रेन में बम की अफवाह फैलने से यात्रियों में भगदड़ मच गई. ट्रेन को पूरी तरह से जांच करने के बाद दोपहर दो बजे रवाना किया गया.

बम की सूचना मिलते ही ट्रेन को कासूबेगू स्टेशन पर रोका गया, जहां सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रियों को उतारकर खोजी कुत्तों से लगभग साढ़े छह घंटे तक जांच की. हालांकि, ट्रेन में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली.

मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे, ट्रेन संख्या 19226 फिरोजपुर कैंट से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई थी. थोड़ी देर बाद, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को ट्रेन में बम होने की सूचना मिली, जिसे तुरंत कंट्रोल रूम और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया. जैसे ही ट्रेन कासूबेगू स्टेशन पर पहुंची, उसे वहीं रोक दिया गया और यात्रियों को खाली करवाया गया.

गर्मी में यात्री हुए परेशान


फिरोजपुर और फरीदकोट से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां खोजी कुत्तों को लेकर मौके पर पहुंचीं और ट्रेन के प्रत्येक डिब्बे की बारीकी से जांच की. साढ़े छह घंटे की जांच के बाद, आरपीएफ, पंजाब पुलिस और जीआरपी ने ट्रेन को बम मुक्त घोषित किया. इस दौरान, कासूबेगू स्टेशन पर यात्री गर्मी से परेशान रहे.

चार ट्रेनें प्रभावित


बम की अफवाह के चलते चार अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुईं. गांधीनगर से जम्मू जाने वाली ट्रेन (19223) कोटकपूरा, मुक्तसर, फाजिल्का, जलालाबाद होते हुए फिरोजपुर कैंट पहुंची. सिवनी मालवा एक्सप्रेस (14623) भी कोटकपूरा होते हुए फिरोजपुर कैंट पहुंची. इसके अलावा, फिरोजपुर कैंट और बठिंडा के बीच चलने वाली दो अन्य ट्रेनों को गोलेवाला स्टेशन पर रोक दिया गया.