लुधियाना. पंजाब में ‘पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब’ प्रोजेक्ट के बाद स्कूल शिक्षा विभाग Punjab School Education Department’s ने एक और प्रोजेक्ट ‘समर्थ’ लांच किया है।
इस प्रोजेक्ट से सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे तीसरी से 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों में न्यूमैरेसी और लिटरेसी की स्किल पर ध्यान दिया जाएगा।
पहले चरण में विभाग द्वारा ‘मिशन समर्थ’ के अंतर्गत स्टेट रिसोर्स पर्सन ग्रुप की 5 दिवसीय ट्रेनिंग करवाने का फैसला किया गया है ताकि यह रिसोर्स पर्सन स्कूलों के अधयापकों को ट्रेनिंग दे सकें जिसका फायदा बच्चों को मिले।
एस.सी.ई.आर.टी. द्वारा जारी एक पत्र के मुताबिक उक्त ट्रेनिंग डायरेक्टर जनरल ऑफ स्कूल एजुकेशन कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में 24 जुलाई से 28 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। ट्रेनिंग का समय सुबह 9:30 से 5:00 बजे तक रहेगा। इस ट्रेनिंग में गणित, पंजाबी, अंग्रेजी विषय के प्राइमरी और अपर प्राइमरी के 60 रिसोर्स पर्सन भाग लेंगे जिनकी सूची विभाग द्वारा जारी कर दी गई है। ट्रेनिंग लेने वाले रिसोर्स पर्सन के तौर पर लुधियाना के भी 6 अध्यापकों को शामिल किया गया है।
- ‘बिहार में मिलेगा प्रचंड बहुमत’, ललन सिंह ने की पीएम मोदी की जमकर सराहना
- निकल गई हवाबाजी! हर्ष फायरिंग में बच्चे की मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां
- ‘मंदिर अपवित्र कर दिया…’ नसीम सोलंकी को भाजपा नेता ने दी धमकी, कहा- मंदिर धुलवा दो नहीं तो 200 मुकदमें दर्ज करवाऊंगा, ऑडियो वायरल
- COW MAN एकनाथ शिंदे की ऐतिहासिक जीत, महाराष्ट्र में मतदाताओं ने पाप और पुण्य को समझा- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती
- तेजस्वी का NDA पर पलटवार, बोले- 2024 में झारखंड हारे हैं, 2025 में बिहार हारेंगे