Sex Racket Busted: बठिंडा. पंजाब में लगातार अपराध बढ़ रहा है. देह व्यापार के मामले भी अब लगातार सामने आ रहे हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद टीम ने स्थानीय बस स्टैंड की बैक साइड स्थित आदेश होटल के संचालक व आरोपित जसविंदर सिंह (निवासी गांव फूल्लो मिट्ठी) और परविंदर कुमार (निवासी गांव खियालीवाला) के खिलाफ कार्रवाई की.

Also Read This: पंजाब में आम आदमी क्लीनिक की नई सुविधा: अब मेडिकल रिपोर्ट, दवाइयां और चेकअप की जानकारी सीधे व्हाट्सएप पर

Sex Racket Busted

Sex Racket Busted

Also Read This: लुधियाना में BJP काउंसलरों पर FIR, मेयर से बदसलूकी और हंगामा का आरोप

आरोप है कि वे अपने होटल में गरीब व जरूरतमंद लड़कियों को बुलाकर उनसे देह व्यापार का काम करवाते थे. पुलिस ने जब इस बात की पुष्टि की, तो मौके पर छापेमारी कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि पंजाब के लुधियाना जिले में भी देह व्यापार के धंधे का खुलासा हुआ है. लुधियाना पुलिस ने दो स्पा सेंटरों पर छापा मारकर कुल छह लोगों को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया है. दरअसल, इन स्पा सेंटरों में मसाज की आड़ में युवतियों का शोषण करने का आरोप है. पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार के इस गोरखधंधे का खुलासा किया है.

Also Read This: BJP में शामिल होते ही रणजीत गिल के ठिकानों पर विजिलेंस की रेड, मजीठिया केस से जुड़ा मामला