केंद्र सरकार धान की लिफ्टिंग के मुद्दे पर आज पंजाब के राइस मिल मालिकों के साथ बैठक करेगी। यह बैठक केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा बुलाई गई है, जिसमें राइस मिल मालिक अपने मुद्दों को उठाएंगे। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री मेघवाल और भाजपा नेता तरुण चुग भी उपस्थित रहेंगे।
इस मामले को लेकर राज्य में राजनीति भी तेज हो रही है। विपक्षी पार्टियां पंजाब सरकार को घेर रही हैं, जबकि सरकार के मंत्री इस मसले के लिए केंद्र सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। पंजाब सरकार का कहना है कि वह इस मुद्दे को सुलझाने के लिए पहले भी कई प्रयास कर चुकी है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 22 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह से धान की खरीद से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की थी। उन्होंने राइस मिल मालिकों के मुद्दे उनके सामने रखे, जिसमें उन्होंने परिवहन खर्च से संबंधित समस्याओं को उठाया। इससे पहले भंडारण की कमी का भी जिक्र किया गया था। इसके साथ ही हाइब्रिड गुणवत्ता और विक्रेताओं को होने वाले नुकसान के मुद्दों पर भी गृह मंत्री को विस्तार से जानकारी दी गई थी।
- IPL 2025: नीलामी के बाद कैसी दिख रहीं सभी 10 टीमें, जानिए किसने किसे खरीदा
- Bihar Rape Case : सहरसा में 7 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार
- Nubia Watch GT स्मार्टवॉच लॉन्च, दमदार बैटरी और एडवांस फीचर्स के साथ ये हैं खुबियां
- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन धुरंधरों को नहीं मिला खरीदार, लिस्ट में वार्नर समेत ये स्टार शामिल
- अमृतसर में पुलिस स्टेशन के बाहर IED मिलने से हड़कंप, बड़ी साजिश की आशंका