केंद्र सरकार धान की लिफ्टिंग के मुद्दे पर आज पंजाब के राइस मिल मालिकों के साथ बैठक करेगी। यह बैठक केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा बुलाई गई है, जिसमें राइस मिल मालिक अपने मुद्दों को उठाएंगे। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री मेघवाल और भाजपा नेता तरुण चुग भी उपस्थित रहेंगे।
इस मामले को लेकर राज्य में राजनीति भी तेज हो रही है। विपक्षी पार्टियां पंजाब सरकार को घेर रही हैं, जबकि सरकार के मंत्री इस मसले के लिए केंद्र सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। पंजाब सरकार का कहना है कि वह इस मुद्दे को सुलझाने के लिए पहले भी कई प्रयास कर चुकी है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 22 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह से धान की खरीद से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की थी। उन्होंने राइस मिल मालिकों के मुद्दे उनके सामने रखे, जिसमें उन्होंने परिवहन खर्च से संबंधित समस्याओं को उठाया। इससे पहले भंडारण की कमी का भी जिक्र किया गया था। इसके साथ ही हाइब्रिड गुणवत्ता और विक्रेताओं को होने वाले नुकसान के मुद्दों पर भी गृह मंत्री को विस्तार से जानकारी दी गई थी।
- अपनी ही पार्टी के निशाने पर मंत्री विजय शाह: पूर्व सीएम उमा भारती ने की बर्खास्तगी की मांग, कहा- FIR भी तुरंत होनी चाहिए
- भारतीय सेना के शौर्य को सम्मानित करने के लिए बिहार बीजेपी ने निकाली तिरंगा यात्रा, दिलीप जायसवाल ने कहा- …तो साफ हो जाएगा पाकिस्तान
- कोर्ट में मां-बेटे की पिटाई: तलाक की सुनवाई के बाद निकले तो लड़की पक्ष ने की मारपीट, समधन का मंगलसूत्र छीन ले गया समधी
- सतना में यात्रियों से भरी बस पलटी: मची चीख-पुकार, हादसे में 10 लोग गंभीर घायल
- अवैध रेत खनन मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई : आरक्षक की हत्या में शामिल 4 आरोपी झारखंड से गिरफ्तार