केंद्र सरकार धान की लिफ्टिंग के मुद्दे पर आज पंजाब के राइस मिल मालिकों के साथ बैठक करेगी। यह बैठक केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा बुलाई गई है, जिसमें राइस मिल मालिक अपने मुद्दों को उठाएंगे। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री मेघवाल और भाजपा नेता तरुण चुग भी उपस्थित रहेंगे।
इस मामले को लेकर राज्य में राजनीति भी तेज हो रही है। विपक्षी पार्टियां पंजाब सरकार को घेर रही हैं, जबकि सरकार के मंत्री इस मसले के लिए केंद्र सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। पंजाब सरकार का कहना है कि वह इस मुद्दे को सुलझाने के लिए पहले भी कई प्रयास कर चुकी है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 22 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह से धान की खरीद से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की थी। उन्होंने राइस मिल मालिकों के मुद्दे उनके सामने रखे, जिसमें उन्होंने परिवहन खर्च से संबंधित समस्याओं को उठाया। इससे पहले भंडारण की कमी का भी जिक्र किया गया था। इसके साथ ही हाइब्रिड गुणवत्ता और विक्रेताओं को होने वाले नुकसान के मुद्दों पर भी गृह मंत्री को विस्तार से जानकारी दी गई थी।
- गोरखपुर को आज कल्याण मण्डपम् की सौगात देंगे सीएम योगी, अल्प और मधध्य वर्ग के लिए होगा शानदार उपहार
- ‘शेर-ए-बिहार’ कहा जाने वाले पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय का निधन, इनकी राजनीतिक यात्रा दिलचस्प मोड़ों से भरी रही
- Special Trains For Festivals : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, त्यौहारी सीजन में स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन
- मध्य प्रदेश में शिक्षा विभाग का सख्त रुख: ई-अटेंडेंस अनिवार्य, आदेश का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई
- UP WEATHER TODAY : यूपी के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, गरज चमक के साथ बरस सकते हैं बादल