अब टैक्स चोरी करने वाले लोगों पर जी.एस.टी. विभाग का नया सॉफ्टवेयर नजर रखेगा और बताएगा कि किस व्यापारी ने कितना टैक्स चोरी किया है। जिसके बाद विभाग के अधिकारी उसके खिलाफ कार्रवाई कर टैक्स वसूली करेंगे।

विभाग की तरफ से टैक्स चोरों पर सख्ती करने के लिए ही अहम कदम उठाया जा रहा है। इसमें इंस्पैक्टर रैंक व एस.टी.ओ. की जिम्मेदारी रहेगी जो टैक्स चोरी करने वालों को नोटिस भेज कर कार्रवाई करेंगे। सरकार की तरफ से इस साफ्टवेयर को तैयार करवा कर विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए कहा है।
जानकारी के अनुसार टैक्स चोरी को रोकने के लिए ही हैदराबाद के आई.आई.टी. से विशेष सॉफ्टवेयर तैयार करवाया गया है, जिसमें पहले टैक्स पेयर्स का डॉटा फीड किया जाएगा। उसके बाद पता चल पाएगा कि किसने समय पर टैक्स अदा किया है और किसकी तरफ कितना टैक्स बकाया है। बकाया टैक्स वसूलने के लिए पहले नोटिस जारी किया जाएगा और फिर टैक्स वसूल किया जाएगा।
जिन लोगों पर डेढ़ लाख रुपए तक टैक्स बकाया है या इतनी ही चोरी की है, उससे टैक्स वसूलने की जिम्मेदारी इंस्पैक्टर रैंक पर होगी, जोकि उन्हें नोटिस जारी कर अगली कार्रवाई करेंगे। इससे ऊपर डेढ़ करोड़ रुपए तक का टैक्स वसूलने की जिम्मेदारी एस.टी.ओ. पर होगी। नोटिस जारी करने के बाद ही अगली कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- CM डॉ मोहन ने श्रीकृष्ण पाथेय के संबंध में की बैठक: कहा- राजस्थान सरकार के साथ मिलकर होगा काम, गुजरात गमन पथ के लिए गुजरात सरकार से भी लेंगे सहयोग
- आतंकी लाजर मसीह की ट्रांजिट रिमांड खारिज, कोर्ट ने दी 14 दिन की न्यायिक हिरासत, पंजाब पुलिस ने की थी ये मांग
- रायपुर फायरिंग अपडेट : गोली चलाने वाला बाप-बेटा गिरफ्तार, आपसी विवाद पर घटना को दिया था अंजाम
- फूफा ने भतीजी को बनाया हवस का शिकार: नहाने के बहाने ले गया, नर्मदा नदी किनारे किया दुष्कर्म, आरोपी फरार
- छत्तीसगढ़ बार काउंसिल के चुनाव की जनहित याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम तैयार कर पेश करने के दिए निर्देश