बठिंडा. बठिंडा के तलवंडी साबो उपमंडल के गांव कमालू में गेहूं बेचने को लेकर पिता-पुत्र के बीच हुआ विवाद खूनी मोड़ पर पहुँच गया. खेत में गेहूं की कटाई के दौरान शुरू हुई बहस के दौरान गुस्साए बेटे ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से पिता पर तीन गोलियां चला दीं.

घटना में गंभीर रूप से घायल हुए बुजुर्ग सुखपाल सिंह, जिन्हें उनके पुत्र विशाखा सिंह और स्थानीय एनजीओ की एम्बुलेंस की सहायता से तुरंत रामां मंडी के सिविल अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्स बठिंडा रेफर कर दिया गया.

Also Read This: नामी गैंगस्टर पुनीत बैंस के घर पर हुई फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस…

सुखपाल सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वे गेहूं को घर में रखना चाहते थे, जबकि उनका छोटा बेटा जगतार सिंह पूरी फसल बेचने की ज़िद कर रहा था. इसी बात को लेकर बहस हुई और जगतार ने उन पर गोलियां चला दीं. दो गोलियां उनकी छाती में और एक गोली जांघ में लगी.

रामां मंडी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि सुखपाल सिंह के बयान के आधार पर आरोपी जगतार सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी फिलहाल फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं.

इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है. पारिवारिक विवाद के इस तरह हिंसक रूप लेने से ग्रामीण स्तब्ध हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है.

Also Read This: अमृतपाल सिंह की बढ़ी मुश्किलें, एक साल के लिए फिर बढ़ाया NSA, परिवार ने जताया कड़ा विरोध…