पंजाब को खेलों में अग्रणी बनाने के लिए एक तरफ राज्य सरकार ने जहां नई खेल नीति बनाई है वहीं अब खिलाड़ियों को खेलों से जुड़े अपडेट, माहिरों के इंटरव्यू व अन्य जरूरी जानकारियां मुहैया करवाने के लिए खेल विभाग अपना एक यूट्यूब चैनल व वेबसाइट बनाएगा।

इस दिशा में खेल विभाग (Punjab Sports Department) ने काम भी शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही यह तोहफा लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर खुद इस प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर हैं। उनकी अगुवाई में ही यह सारी कार्रवाई चल रही है।


पंजाब सरकार की ओर से जो यूट्यूब चैनल बनाया जाएगा, उसमें खिलाड़ियों के अलावा बच्चों के माता पिता को भी मार्गदर्शन मिलेगा। उन्हें बताया जाएगा कि वह बच्चों को खेलों के लिए कैसे तैयार करें। खेलों के ट्रायल कब होंगे। खिलाड़ी को किस तरह की डाइट लेनी होगी। इंजुरी से कैसे ठीक होगा। बीमारी होने पर किस तरह की दवाएं लेनी होंगी। साथ ही ओलंपियन खिलाड़ी उनके साथ अपने तुजुर्बे शेयर करेंगे। सरकार को उम्मीद है कि इससे लोगों को फायदा होगा।


पंजाब में अब खेल विभाग अपने प्रत्येक खिलाड़ी पर नजर रखता है। इसे खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर से शेयर किया जाता है। इतना ही नहीं खिलाड़ियों को तय समय से कोचिंग के लिए फंड व अन्य चीजें मुहैया करवाई जाती हैं। खेल विभाग ने लोगों को हिदायत दी है कि उन्होंने जो 35 गेम को खेल नीति में मान्यता दी है, उनमें ही अपने बच्चों को डालें, ताकि उनका खेलों में भविष्य बढि़या बन पाए।

Sports Minister Meet Hair