Sunil Jakhar Resigned: बड़ी खबर पंजाब से आई है। पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इस्तीफा (Punjab State President Sunil Kumar Jakhar) दे दिया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच और पंजाब (Punjab) में पंचायत चुनाव (panchayat elections) से पहले जाखर का इस्तीफा देना बीजेपी (BJP) के लिए यह बड़ा झटका है। सूत्रों के मुताबिक, हालांकि आलाकमान ने अभी तक उनका इस्तीफा अभी मंजूर नहीं किया है।
हाल के दिनों में जाखड़ प्रदेश कार्यकारिणी की जरूरी बैठकों से दूरी बनाए हुए थे। इस्तीफा देने को लेकर सुनील जाखड़ ने चुप्पी साध रखी है। कहा जा रहा था रवनीत सिंह बिट्टू के लोकसभा चुनाव हारने के बावजूद उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने से जाखड़ नाराज चल रहे थे। बिट्टू को बीजेपी ने राजस्थान से राज्यसभा भेजा है।
बता दें कि जाखड़ को पिछले साल जुलाई में प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बीजेपी ने 4 जुलाई 2023 को उन्हें पंजाब बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था। लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए बीजेपी ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी थी। मगर 14 महीने बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों का कहना है कि जाखड़ रवनीत सिंह बिट्टू को मंत्री बनाए जाने से नाखुश थे।
Vinesh Phogat: मुश्किल में फंसी विनेश फोगाट, NADA ने नोटिस जारी कर 14 दिन के भीतर मांगा जवाब
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें